Move to Jagran APP

पाकिस्तान ने 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

पाकिस्तान ने 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 03:39 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 05:06 PM (IST)
पाकिस्तान ने 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
पाकिस्तान ने 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत के साथ लगातार तनाव के रिश्ते बनाए हुए है। वो कभी परमाणु हमले की धमकी दे देता है तो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता है। अब इस बात को 6 माह से अधिक का समय बीत चुका है। 

loksabha election banner

जम्मू में हालात सामान्य हो चुके हैं मगर पाकिस्तान अभी भी इसी मामले पर उलझा हुआ है। वो अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाकर भारत को डराना चाह रहा है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए पाकिस्तान की सशस्त्र सेना ने एक नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। ये मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है। इसके अलावा ये परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। इस मिसाइल का नाम गजनवी दिया गया है।

पाकिस्तान के Director-General of the Strategic Plans Division Lieutenant General Nadeem Zaki Manj ने सेना के सामरिक बल कमान की परिचालन तैयारियों की सराहना की जो देश के भूमि-आधारित परमाणु हथियारों का प्रबंधन करता है। 

परीक्षण का परीक्षण भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा आंध्र प्रदेश के तट से दूर परमाणु-आधारित के -4 पनडुब्बी-लॉन्च के बाद पाकिस्तान ने ये टेस्ट किया है। भारत जैसे ही किसी नई मिसाइल का टेस्ट करता है, पाकिस्तान उसको काउंटर करने के लिए तुरंत ही नई मिसाइल का परीक्षण शुरू कर देता है। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों को प्रशिक्षित करके भारत में आतंक फैलाने के लिए भेजता रहता है।  

क्या होती है बैलिस्टिक मिसाइल 

जब किसी मिसाइल के साथ दिशा बताने वाला यंत्र लगा दिया जाता है, तो वह बैलिस्टिक मिसाइल बन जाती है। इस मिसाइल को जब अपने स्थान से छोड़ा जाता है या दागा जाता है तो यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण नियम के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर जाकर गिरती है। ऐसी मिसाइलों में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को ले जाने की क्षमता होती है। भारत के पास पृथ्वी, अग्नि, और धनुष जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.