Move to Jagran APP

Pakistan Army Helicopter Missing: बलूचिस्तान में वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा पाक सेना का हेलीकाप्टर लापता, खोज अभियान जारी

लापता हेलीकाप्टर में पाकिस्तानी सेना के बारहवीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे जो बलूचिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। हेलीकाप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया और पिछले करीब पांच घंटे से लापता है।

By Shashank_MishraEdited By: Published: Tue, 02 Aug 2022 01:29 AM (IST)Updated: Tue, 02 Aug 2022 01:29 AM (IST)
Pakistan Army Helicopter Missing: बलूचिस्तान में वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा पाक सेना का हेलीकाप्टर लापता, खोज अभियान जारी
पाकिस्तान सेना का एक हेलीकाप्टर लापता। कमांडर जनरल समेत पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे मौजूद (फोटो-एएनआइ)

कराची, एजेंसियां। पाकिस्तान सेना का एक हेलीकाप्टर जो लासबेला, बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान पर था, लापता हो गया है, पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। पाकिस्तान सशस्त्र बल आईएसपीआर के मीडिया विंग ने ट्विटर पर कहा कि हेलीकाप्टर में बारहवीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे जो बलूचिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। खोज अभियान जारी है। जबकि पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेलीकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और पिछले करीब पांच घंटे से लापता है।

loksabha election banner

विशेष रूप से, देश के कुछ हिस्सों में जारी बाढ़ के बीच, पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान, सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के प्रयास शुरू किए, जिससे देश भर में हजारों लोग फंसे हुए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि बलूचिस्तान में "1 जुलाई से 467 प्रतिशत अतिरिक्त अभूतपूर्व बारिश" हुई है। बलूचिस्तान में, हाल की बारिश, विशेष रूप से लासबेला, केच, क्वेटा, सिब्बी, खुजदार और कोहलू में अचानक आई बाढ़ से उनतीस जिले प्रभावित हुए हैं।

इस बीच पाकिस्तान के साहीवाल में भारी बारिश के दौरान एक छत गिरने से पांच महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, स्थानीय मीडिया ने बताया कि भीषण घटना में 18 अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस बल और बचाव संस्थानों की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया। बचाव अभियान के दौरान भारी बारिश और अंधेरे के कारण अधिकारियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एआरवाई न्यूज ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता के लिए एक शिक्षण अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पाकिस्तान में बारिश का कहर

पाकिस्तान में मानसून की शुरुआत के बाद से ही देश के कई हिस्सों में बारिश से जुड़ी घटनाओं ने कहर बरपा रखा है। भारी बारिश ने शहरों में पानी भर दिया है और देश भर में अचानक बाढ़ आ गई है। सिंध के कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण घंटों तक बिजली गुल रहने और रिहायशी इलाकों में पानी भर जाने और बाद में प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ पानी जमा होने के विरोध प्रदर्शनों ने भी लोगों की दुर्दशा को बढ़ा दिया। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक फैसल फरीद के अनुसार, पंजाब में पिछले मानसून की तुलना में अब तक 150 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण मीरपुरखास, लरकाना, दादू, कंबर-शाहदादकोट और आसपास के अन्य शहरों में बाढ़ आ गई।

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है और कहा है कि चालू सप्ताह के दौरान मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि भारी बारिश से देश भर के कई शहरों में शहरी बाढ़ और जलभराव हो सकता है और पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.