Move to Jagran APP

22 गज की पिच से पाकिस्तान के 22वें PM तक इमरान खान, अजब है ये 22 का संयोग

क्रिकेट की 22 गज की पिच से लेकर पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री तक इमरान खान ने 22 साल का राजनीतिक सफर तय किया।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 01:18 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 02:57 PM (IST)
22 गज की पिच से पाकिस्तान के 22वें PM तक इमरान खान, अजब है ये 22 का संयोग
22 गज की पिच से पाकिस्तान के 22वें PM तक इमरान खान, अजब है ये 22 का संयोग

नई दिल्‍ली [स्पेशल डेस्क]। एक कामयाब क्रिकेटर से सफल सियासतदां, इमरान खान के जीवन में 22 अंक से गहरा नाता है। फि‍र चाहे वह 22 गज की क्रिकेट पिच पर उनके बड़े-बड़े कमाल से हों या फ‍िर 22 वर्षों का सियासी सफर तय करने के बाद पाकिस्‍तान में सत्ता से विरोधियों काे बेदखल करने की पारी हो। यह भी गजब का संयोग है कि वे पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने हैं।

loksabha election banner

क्रिकेट की 22 गज की पिच पर किया कमाल
खेल के दौरान 22 गज की क्रिकेट पिच पर इमरान के करिश्‍मे देखने और सुनने लायक होते थे। क्रिकेट पिच पर उनकी तेज रफ्तार गेंद और बैटिंग का लोहा बड़े-बड़े दिग्‍गजों ने माना। हवा की गति को मात देने वाली गेंद की रफ्तार से पिच पर जमे जमाए बैट्समैन के पसीने छूट जाते थे। 1992 का वर्ष पाकिस्‍तानी क्रिकेट इतिहास में स्‍वर्णिम काल था। इस वर्ष हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्‍तान की टीम विश्‍व विजेता रही। इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहला और इकलौता वर्ल्‍ड कप देश की झोली में डाला।

सियासत के 22 साल
क्रिकेट की पारी समाप्‍त करने के बाद इमरान खान ने वर्ष 1996 में सियासी पारी की शुरुआत की। उनकी सियासी पारी के करीब-करीब 22 वर्ष हो रहे हैं। 22 वर्ष बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सियासत में एक नया इतिहास रचा। वर्ष 2018 में पाकिस्‍तान के आम चुनाव में उनकी पार्टी पीटीआई ने अन्‍य राजनीतिक दलों को मात देते हुए सत्ता तक का सफर तय किया है। आइए जानते हैं क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान से जुड़ी कुछ अन्‍य रोचक बातें।

क्रिकेट के बाद समाजसेवा से जुड़े
65 वर्षीय इमरान खान का जन्म पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर, पंजाब प्रांत में एक समृद्ध पश्तून परिवार में हुआ था। साल 1975 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्‍नातक की डिग्री लेने से पहले लाहौर के प्रतिष्ठित एचिसन कॉलेज से उन्होंने फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में बैचलर डिग्री भी पूरी की। वर्ष 1992 में पाकिस्तान को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद खान ने अपना अधिकांश समय समाजसेवा में लगाया। उन्होंने अपनी मां के नाम पर पाकिस्तान के पहले कैंसर संस्थान 'शौकर खानम' की शुरुआत की। साल 2008 में खान ने पाकिस्तान में पंजाब के मियांवाली जिले में प्राइवेट टेक्निकल कॉलेज की नींव रखी।

वर्ष 1996 में सियासी पारी की शुरुआत
इमरान खान ने वर्ष 1996 में क्रिकेट पारी समाप्‍त कर राजनीति की ओर रुख किया। उन्होंने 'सबके साथ इंसाफ' मंत्र के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ( पीटीआई ) का गठन किया। इमरान की सियासी पारी की असल शुरुआत वर्ष 2002 में हुई। वह पहली बार वर्ष 2002 के आम चुनावों में मियांवाली से चुनाव लड़े और जीत हासिल की। वर्ष 2008 में इमरान ने पाकिस्‍तान में व्‍याप्‍त भ्रष्टाचार काे मुद्दा बनाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए उन्‍होंने पाकिस्‍तान में आम चुनावों का बहिष्कार किया। वर्ष 2011 में भ्रष्‍टाचार को लेकर इमरान ने लाहौर और कराची में कई सार्वजनिक रैलियां कीं। भ्रष्‍टाचार से उकता चुके पाकिस्‍तानी आवाम ने इमरान का जमकर समर्थन किया। इन रैलियों में अप्रत्याशित रूप से हजारों समर्थक उमड़े। यहीं से इस्लामाबाद की राजनीति में इमरान खान का दबदबा बढ़ता गया।

वर्ष 2013 के आम चुनावों में खान की पार्टी पीटीआई ने उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा में जीत हासिल की। पांच साल तक शासन किया। इमरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुखर आलोचक रहे हैं। इमरान के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद ही नवाज को भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई।  2014 में नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद उन्होंने नवाज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा।

विवादों से गहरा नाता रहा
इमरान का विवादों से गहरा नाता रहा है। किक्रेट के मैदान में इमरान ऑन फील्ड विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उलझने और अग्रेसिव नेचर की वजह से विवादों में रहे हैं। क्रिकेट के मैदान के अलावा उनकी जीवनशैली को लेकर भी काफी बातें सामने आईं। फिल्मस्टार्स के साथ्‍ा रिश्‍तों को लेकर वह चर्चा में रहे। ड्रग्स लेने के आरोपों को लेकर भी इमरान सर्वाधिक विवादों में रहे। वर्ष 1987 में पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी कासिम उमर ने आरोप लगाया कि इमरान और टीम के कई दूसरे खिलाड़ी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद ने इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। 1993 में टीम से बाहर किए जाने पर मियांदाद ने खुलेआम इमरान पर संगीन आरोप लगाए थे।

निजी जिंदगी में इमरान
इमरान खान कॉलेज टाइम से ही लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। कई लड़कियों और फिल्म एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें आती रहीं। इनमें भारतीय एक्ट्रेस जीनत अमान और पूर्व पाकिस्तानी पीएम बेनजीर भुट्टो का नाम भी शामिल है। इमरान ने पहली शादी 16 मई, 1995 में जेमाइमा गोल्डस्मिथ से की। हालांकि 9 साल बाद आपसी मंजूरी से दोनों अलग हो गए। दूसरी शादी 2015 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से रचाई। लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद इमरान ने अपनी तीसरी शादी 2018 में बुशरा मानेका से की और अभी तक उन्हीं के साथ जिंदगी जी रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.