Move to Jagran APP

इमरान खान को भारी पड़ रही टीटीपी से बातचीत, विपक्ष कर रहा पीएम पर वार, सरकार की मुश्किल बढ़ी

आतंकी संगठन टीटीपी से हो रही पाकिस्‍तान सरकार की बातचीत को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमलावर हो रहा है। व‍िपक्ष का कहना है कि यदि सरकार को एकतरफा की काम करना है तो सदन को ताला लगा देना चाहिए।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 11:13 AM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 11:19 AM (IST)
इमरान खान को भारी पड़ रही टीटीपी से बातचीत, विपक्ष कर रहा पीएम पर वार, सरकार की मुश्किल बढ़ी
सरकार की टीटीपी से बातचीत को लेकर नाराज है विपक्ष

इस्‍लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्‍तान की सरकार का आतंकी संगठन टीटीपी से समझौते के लिए बातचीत करना पीएम इमरान खान पर भारी पड़ रहा है। विपक्ष इस मसले को लेकर लगातार सरकार की मुश्किलें बढ़ाने में लगा हुआ है। सरकार लगातार पीएम की इस मुद्दे पर आलोचना कर रहा है। बुधवार को इसी मुद्दे पर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट का कहना था कि सरकार उन आतंकियों से बात कर रही है कि जिन्‍होंने 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्‍कूल में 147 लोगों की बेरहमी से जान ले ली थी। मरने वालों में 132 स्‍कूली बच्‍चे थे। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा था कि वो ऐसा करके इस घटना में मारे गए बच्‍चों के परिजनों को किस तरह का संकेत देना चाह रही है। अब इसी मुद्दे को विपक्ष ने सीनेट में भी उठाया है।

loksabha election banner

स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी की नेता और सीनेट की पूर्व चेयरमेन रजा रब्‍बानी ने कहा कि सरकार जिस आतंकी संगठन से समझौते के लिए बातचीत कर रही क्‍या उस बातचीत के लिए सरकार को पार्लियामेंट की मंजूरी मिली है। उन्‍होंने इमरान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए यदि सरकार को इसी तरह से एकतरफा फैसला करना तो बेहतर है कि संसद को ताला लगा दिया जाए। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कोई भी फैसला बिना सीनेट को भरोसे में लिए और बिना संसद में बातचीत के नहीं लिया जा सकता है।

बता दें कि बुधवार को ही पाकिस्‍तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि सरकार टीटीपी से समझौते के काफी करीब पहुंच चुकी है। उन्‍होंने ये भी कहा था कि टीटीपी सीजफायर के लिए राजी हो चुका है। गौरतलब है कि वर्ष 2007 से ही पाकिस्‍तान में टीटीपी मौजूद है। टीटीपी ने अब तक पाकिस्‍तान में कई बड़े हमले किए हैं। पेशावर के आर्मी स्‍कूल में हमले को भी इसी संगठन के छह आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की थी।

आपको बता दें कि मंगलवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर सरकार ने सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर ब्रीफिंग दी थी। लेकिन इस अहम बैठक में खुद पीएम इमरान खान ही मौजूद नहीं थे। इसको लेकर विपक्ष ने काफी हल्‍ला मचाया। इतना ही नहीं पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकारों ने भी इमरान खान के रवैये को गलत बताते हुए उनकी कड़ी आलोचना की थी। विपक्ष इमरान खान की गैर मौजूदगी का मुद्दा भी लगातार उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:- 

पीएम इमरान खान पर बिफरे चीफ जस्टिस आफ पाकिस्‍तान, आर्मी स्‍कूल नरसंहार मामले में किया तलब

अफगानिस्‍तान पर पाकिस्‍तान का 'अपनी ढपली, अपना राग', भारत की बैठक को कहा- न, बुलाई अलग मीटिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.