Move to Jagran APP

उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ फायरिंग में पाकिस्तान सेना के चार सैनिक मारे गए

सभी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। अधिकारियों ने कहा।

By Nitin AroraEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 01:18 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 01:18 PM (IST)
उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ फायरिंग में पाकिस्तान सेना के चार सैनिक मारे गए
उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ फायरिंग में पाकिस्तान सेना के चार सैनिक मारे गए

इस्लामाबाद, एएनआइ। उत्तरी वजीरिस्तान में रविवार को एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से आमने-सामने में पाकिस्तानी सेना के चार सैनिक मारे गए। डॉन अखबार ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर), सेना के मीडिया मामलों के हवाले से एक बयान में कहा, 'उत्तरी वजीरिस्तान जिले के बोया, मीरनशाह से आठ किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वीज़्दा सर में एक IBO के दौरान चार आतंकवादी मारे गए।'

prime article banner

उन्होंने आगे बताया कि वीज़्दा सर में आतंकवादियों के ठिकाने के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही जवानों ने इलाके में घेरा, आतंकियों ने गोलियां चलाईं। सभी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

इससे पहले आईएसपीआर ने कहा था कि पिछले महीने, वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ आमने-सामने में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। हालांकि, आईएसपीआर ने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि आतंकवादी किस संगठन के थे।

एक तरफ आतंकवादियों से तो दूसरी ओर कोरोना वायरस से पाकिस्तान की भी हालत खराब है। असम में कोरोना वायरस के मामले 16 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। अकेले राजधनी गुवाहाटी में ही 6000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

पाकिस्तान में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 50 हजार पार गया। पिछले 24 घंटे में देश में 2,769 संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, देश में 69 नए लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में मरनवालों का आंकड़ा 5,226 तक पहुंच गई है। वहीं 1,837 मरीजों की संख्या गंभीर बनी हुई है।

रिकवरी की दर में सुधार हो रहा था और अब तक देशभर में 161,917 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 251,625 संक्रमणों में से सिंध में 105,533 मामले, पंजाब 87,043, खैबर-पख्तूनख्वा 30,486, इस्लामाबाद 14,108, बलूचिस्तान 11,185, गिलगित-बाल्टि 1,671 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,599 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 22,532 सहित कुल 1,585,170 परीक्षण किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.