इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के इतिहास में पहली बार किसी हिंदू को पायलट के रूप में चुना गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक हिंदू युवक राहुल देव को पाकिस्तान वायु सेना में एक जनरल ड्यूटी पायलट अधिकारी के रूप में भर्ती किया गया है। हालांकि, इसे लेकर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार या पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, इसकी एक वजह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छवि सुधारना हो सकता है। पाकिस्तान की छवि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले मुल्क के तौर पर रही है।
पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राहुल देव, सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थारपारकर के रहने वाले हैं। थारपारकर जिले में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रवि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है। दरअसल, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म करने की ही खबरें ज्यादा आती हैं। ऐसे में एक हिंदू के पायलट बनने की खबर काफी सुकून देने वाली है।
रवि दवानी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान में कई डॉक्टर भी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों पर अपना ध्यान बनाए रखती है, तो आने वाले दिनों में राहुल देव अपने देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO