Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से किया अनुरोध, कहा- रूस के साथ खेलना बंद कर लगाएं कड़े प्रतिबंध

रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख रेलवे हब वाले शहर लीमन पर कब्जा कर लिया है जबकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीविरोडोनेस्क पर नियंत्रण के लिए उस पर तीन तरफ से हमले हो रहे हैं। लीमन पर कब्जे को रूसी सेना की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 10:48 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 07:21 AM (IST)
Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से किया अनुरोध, कहा- रूस के साथ खेलना बंद कर लगाएं कड़े प्रतिबंध
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फाइल फोटो

कीव, रायटर। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है कि वे रूस से आंख-मिचौली खेलना बंद करें और उस पर कड़े प्रतिबंध लगाएं जिससे बेमतलब का युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने कहा, यूक्रेन स्वतंत्र रहेगा लेकिन सवाल यह है कि बदले में वह इसके लिए कितना मूल्य चुकाएगा। जेलेंस्की ने यह बात रूसी तेल और गैस की खरीद बंद करने पर यूरोपीय देशों की एकराय न होने पर कही है।

loksabha election banner

रूसी सेना का लीमन पर कब्जा

रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख रेलवे हब वाले शहर लीमन पर कब्जा कर लिया है जबकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीविरोडोनेस्क पर नियंत्रण के लिए उस पर तीन तरफ से हमले हो रहे हैं। लीमन पर कब्जे को रूसी सेना की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क और लुहांस्क पर पूर्ण कब्जे के लिए रूसी सेना लगातार हमले कर रही है जबकि अपना इलाका बचाने के लिए यूक्रेनी सेना उससे जूझ रही है।

ईयू के प्रतिबंधों का फैसला हुआ था लीक, रूसी अमीर ऐसे बचा

यूक्रेन युद्ध के चलते रूसी कारोबारियों पर यूरोपीय यूनियन (EU) के प्रतिबंध का फैसला लीक होने का शक है। इसी के चलते अरबपति रूसी कारोबारी आंद्रे मेलनीचेंको ने प्रतिबंध लगने से एक दिन पहले आठ मार्च को अपनी कंपनियों को पत्नी एलेक्जेंड्रा के नाम कर दिया था। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला और उवर्रक कंपनियों में शुमार एसयूईके एओ और यूरोकेम ग्रुप एजी के मालिक मेलनीचेंको का कारोबार मास्को, स्विट्जरलैंड, साइप्रस और बरमूडा में फैला हुआ है। 2006 से मेलनीचेंको ने कारोबार में अपनी पत्नी को उप प्रमुख बना रखा था। जैसे ही उन्हें प्रतिबंध की भनक लगी, वैसे ही देर न करते हुए उन्होंने कंपनियों का प्रमुख अपनी गैर रूसी पत्नी को घोषित करते हुए खुद अवकाश ग्रहण कर लिया। मेलनीचेंको रूस के आठवें सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति 18 अरब डालर (1.39 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा मानी जाती है।

चीन और रूस ने उत्तर कोरिया को नए प्रतिबंधों से बचाया

वहीं, दूसरी ओर चीन और रूस ने उत्तर कोरिया को नए प्रतिबंधों से बचा लिया है। इन दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका की ओर से लाए गए एक प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया। इसके चलते उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाला यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया। उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों को लेकर यह प्रस्ताव लाया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.