Move to Jagran APP

COVID-19 in Palestine: फलस्तीन में मार्च के बाद से अब तक छठी बार लागू हुआ इमर्जेंसी

5 मार्च को बेथलेहम में आए पहले मामले के बाद से फलस्तीन अलर्ट हो गया था और देश में आपातकाल लागू कर दिया गया। तब से लेकर अब तक छठी बार राष्ट्रपति ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 02:25 PM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 02:25 PM (IST)
COVID-19 in Palestine: फलस्तीन में मार्च के बाद से अब तक छठी बार लागू हुआ इमर्जेंसी
संक्रमण के कारण फलस्तीन में 30 दिन और बढ़ा इमर्जेंसी

रामल्लाह, आइएएनएस। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फलस्तीन (Palestinian) के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ( President Mahmoud Abbas) ने 30 दिनों के लिए देश में आपातकाल ( emergency)  लगा दिया है। यह रिपोर्टवहां की स्थानीय  न्यूज एजेंसी WAFA ने दी है। 5 मार्च को बेथलेहम में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था उसके बाद से यह छठी बार है जब फलस्तीनी राष्ट्रपति ने फरमान जारी किया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मै अल कैलेह ने 545 नए मामलों, 3 मौत और 435 स्वस्थ मामलों की पुष्टि की थी। 

loksabha election banner

नवीनतम कोरोना वायरस आंकड़ों के अनुसार, वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुसलम और गाजा  में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 51 हजार 6 सौ 7 हो गया है। इसमें से 37 हजार 5 सौ 82 मामले वेस्ट बैंक में, 3 हजार 1 सौ 84 मामले गाजा पट्टी में और पूर्वी यरुसलम में 10 हजार 8 सौ 41 मामले हैं । इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 42 हजार 5 सौ 44 है जिसमें 9600 यरुसलम के हैं और मरने वालों की संख्या 379 पर पहुंच गई है वहीं सक्रिय मामले 8 हजार 6 सौ 84 है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 44  लाख के पार हो गई है वहीं पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स हर दिन दुनिया के सभी देशों में संक्रमण का डाटा जारी करती है। इसके अनुसार अमेरिका में संक्रमण के बुरे हालात हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख 31 हजार 2 सौ 41 हो गया है और मरने वालों की संख्या 20 लाख 8 हजार 6 सौ 93 है। दूसरे नंबर पर भारत है जहां संक्रमितों की संख्या अब 63 लाख 94 हजार 68 हो गई है और अब तक यहां कुल 99 हजार 7 सौ 73 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.