Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया : भारतीय मूल के ड्राइवर को सजा, नशे की हालत में मारी थी टक्कर; चार जवानों की मौत

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय मूल के ड्राइवर मोहिंदर सिंह ने नशे की हालत में अपने ट्रक से पुलिस अधिकारियों को टक्कर मारी थी जिसके कारण चार जवानों की मौत हो गई। मामले में विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ड्राइवर को 22 साल कैद की सजा दी है

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 12:22 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 12:22 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया : भारतीय मूल के ड्राइवर को सजा, नशे की हालत में मारी थी टक्कर; चार जवानों की मौत
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के ड्राइवर को सजा

 मेलबर्न, प्रेट्र। 48 वर्षीय भारतीय मूल के ड्राइवर ने नशे में अपनी गाड़ी पुलिस अधिकारियों पर चढ़ा दी, जिससे चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह घटना पिछले साल की है जब मेलबर्न के ईस्टर्न फ्रीवे (Melbourne Eastern Freeway) पर यह घटना हुई थी। दरअसल, ड्राइवर ड्रग के कारण नशे में था और उसे नींद आ रही थी और उसने अपना ट्रक पुलिस अधिकारियों पर चढ़ा दिया। बुधवार को ड्राइवर को 22 साल के लिए जेल की सजा दी गई। विक्टोरिया के सुप्रीम कोर्ट में दोष साबित होने के बाद ड्राइवर मोहिंदर सिंह (Mohinder Singh) को सजा दी गई। मामले में फैसला सुनाते हुए जस्टिस पॉल कोघलन (Justice Paul Coghlan) ने दुर्घटना पर हैरत व्यक्त की और इसके वीडियो फुटेज को कंपा देने वाला बताया। 

loksabha election banner

कमिश्नर ग्लेन वायर ने कहा कि यह हादसा पुलिस द्वारा हर दिन सामना किए जाने वाले जोखिमों के बारे में बताता है। दुर्घटना में मरने वाले पुलिस अधिकारियों के परिजनों ने कहा कि दोषी को कितना भी दंड दिया जाए उससे उनका दर्द कम नहीं होगा। मोहिंदर सिंह की अनियंत्रित ड्राइविंग को कई अन्य ड्राइवरों ने नोटिस किया था। उनमें से एक ने बताया, 'वह किसी की हत्या करने जा रहा है।' मामले की जांच करने वालों के अनुसार, मोहिंदर सिंह आइस यूजर था जो 72 घंटों में मात्र 5 घंटे आराम करता था और अधिकतर समय ड्रग लेने व इसके लिए डील करने में इस्तेमाल करता था।' 

स्थानीय अखबार द एज के मुताबिक यह घटना पिछले साल 22 अप्रैल की है जब ड्राइवर मोहिंदर सिंह ने 19 टन वजनी अपने प्राइम मूवर को पुलिस अधिकारियों व उनके वाहनों से टकरा दिया था। दुर्घटना में कॉन्सटेबल लाइनेट टेलर (Constable Lynette Taylor), सीनियर कॉन्सटेबल केविन किंग senior constable Kevin King) और कॉन्सटेबल ग्लेन हंफ्रिस (constables Glen Humphris) व जोश प्रेश्टने (Josh Prestney) की मौके पर ही मौत हो गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.