Move to Jagran APP

वेनिस में रिकॉर्ड स्‍तर की पांच गुना ज्‍यादा बारिश, तेज हवाओं और बाढ़ से पांच लोगों की मौत

इटली के वेनिस शहर में भारी बाढ़ और तूफान की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 05:43 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 07:29 PM (IST)
वेनिस में रिकॉर्ड स्‍तर की पांच गुना ज्‍यादा बारिश, तेज हवाओं और बाढ़ से पांच लोगों की मौत
वेनिस में रिकॉर्ड स्‍तर की पांच गुना ज्‍यादा बारिश, तेज हवाओं और बाढ़ से पांच लोगों की मौत

वेनिस, जेएनएन। इटली के वेनिस शहर में ऐतिहासिक स्‍तर की बाढ़ आई है। ऐसे में पर्यटकों को ऐतिहासिक सेंट मार्क स्क्वायर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है, जहां काफी पानी भरा हुआ है। भारी बाढ़ और तूफान की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

loksabha election banner

A couple walk in the flooded St Mark Square during a period of seasonal high water in Venice. Veneto regional governor Luca Zaia says flooding this week could reach the levels of the 1966 flood that struck Venice and devastated Florence's historic centre

पर्यटकों को ऐसे जगहों पर जाने से रोक दिया गया है, जहां दोपहर तक पांच फुट से ज्‍यादा पानी भरा है। वेनिस में ऐसी रिकॉर्ड बारिश पांचवीं बार हुई है।

वेनेटो के क्षेत्रीय गवर्नर लुका जिया का कहना है कि इस सप्ताह आई बाढ़ 1966 के स्तर तक पहुंच सकती है जिसने वेनिस को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। बाढ़ ने फ्लोरेंस के ऐतिहासिक केंद्र को तबाह कर दिया था। उन्‍होंने कहा कि वेनिस में खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण रेड अलॉर्म जारी कर दिया है।  तेज हवाओं के कारण पेड़ों के गिरने से नेपल्स, लाजीओ और लिगुरिया में चार यात्रियों के मारे जाने की घटना सामने आई है।

पुनर्जागरण शहर के रूप में मशहूर वेनिस में आमतौर पर मुख्य कॉरिडोर पर सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए नीचे चौक पर रखे लकड़ी के ऊंचे प्लेटफार्मों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। परिवारों ने आस-पास की सड़कों के जरिये अपने कंधों पर बच्चों को ले जा रहे हैं। पूरे शहर में अस्‍पताल और स्‍कूल बंद हैं। लोगों को सलाह दी गई थी कि वे अपने घर न छोड़ें।
जबकि कुछ पर्यटकों ने जांघों के ऊंचे जूते पहन रखे हैं, जबकि कुछ ने जूते निकाल लिए हैं और अपने सामान सिर पर रखा है। कुछ पर्यटकों ने पानी के जरिये घूमने का विकल्प चुना है। अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि शहर का 70 प्रतिशत हिस्‍सा बाढ़ के बढ़ते पानी की जद में आ गया है।

आंतरिक मंत्री ने देश के आधे हिस्‍से में आए तूफान और बाढ़ ग्रस्‍त भाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि दूसरे दिन स्‍कूल और कार्यालयों को बंद रखें। शहर में आई बाढ़ के बाद मैराथन धावकों को वेनिस में टखने तक गहरे पानी से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.