Move to Jagran APP

'I am sorry', कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस देश के राष्ट्रपति ने जनता से माफी मांगते हुए बढ़ाई सख्ती

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने गुरुवार को कोरोना वायरस मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के बाद सख्त शारीरिक दूरी के उपायों को बहाल करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगी। रात 9 बजे कर्फ्यू लागू हो जाएगा।

By Nitin AroraEdited By: Published: Thu, 16 Dec 2021 02:14 PM (IST)Updated: Thu, 16 Dec 2021 03:26 PM (IST)
'I am sorry', कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस देश के राष्ट्रपति ने जनता से माफी मांगते हुए बढ़ाई सख्ती
कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस देश के राष्ट्रपति ने जनता से माफी मांगते हुए बढ़ाई सख्ती

सियोल, आइएएनएस। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने गुरुवार को कोरोना वायरस मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के बाद सख्त शारीरिक दूरी के उपायों को बहाल करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि सरकार द्वारा अधिकतम निजी सभा क्षमता को चार लोगों तक कम करने और रेस्तरां और कैफे के व्यावसायिक घंटों पर रात 9 बजे कर्फ्यू बहाल करने के लिए नए उपायों की घोषणा के तुरंत बाद मून ने माफी मांगी।

loksabha election banner

मून के हवाले से उनकी प्रवक्ता पार्क क्यूंग-मी ने कहा, 'मुझे खेद है कि हमें एक बार फिर से एंटीवायरस उपायों को मजबूत करना पड़ा है।' उन्होंने कहा, 'चरणबद्ध तरीके से सामान्य स्थिति में लौटने के दौरान, हम गंभीर रूप से बीमार रोगियों में वृद्धि को रोकने में विफल रहे और अस्पताल के बिस्तरों की सुरक्षा सहित पर्याप्त तैयारी करने में विफल रहे।'

राष्ट्रपति के मुताबिक, 2 जनवरी, 2022 तक पाबंदिया रहेंगी, उस अवधि के दौरान जितना संभव हो सके स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से छोटे व्यवसाय के मालिकों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को वित्तीय मुआवजा प्रदान करने के लिए एक त्वरित निर्णय का वादा किया, जो कि प्रतिबंधों से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है।

नए उपायों के तहत, रेस्तरां और कैफे का उपयोग प्रति विजिट चार टीकाकरण वाले लोगों तक सीमित रहेगा। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है वे अकेले सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे या टेक-आउट या डिलीवरी का आनंद ले सकेंगे। बार, नाइट क्लब और अन्य मनोरंजन स्थल भी रात 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। मूवी थिएटर, कान्सर्ट हाल और इंटरनेट कैफे रात 10 बजे तक चल सकेंगे।

बता दें कि यह अचानक परिवर्तन दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि देखे जाने के बाद आया है, साथ ही गंभीर मामलों की संख्या और कोविड -19 की मौत भी बढ़ी हैं। दैनिक मामलों की संख्या 8,000 के करीब पहुंच रही है, जबकि मंगलवार को 94 लोगों की मौत हुई, जो अब तक सबसे ज्यादा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.