Move to Jagran APP

लॉस एंजेल्स में मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री गिरफ्तार, ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Ex Mexico defense minister arrested in Los Angeles मनी लॉन्ड्रिंग व ड्रग तस्करी के लिए जारी वारंट के तहत लॉस एंजेल्स में मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सल्वाडोर सीन फ्यूगोस (Gen. Salvador Cienfuegos) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 10:56 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 10:56 AM (IST)
लॉस एंजेल्स में मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री गिरफ्तार, ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री हुए गिरफ्तार

 मेक्सिको, एपी। लॉस एंजेल्स में मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सल्वाडोर सीन फ्यूगोस (Gen. Salvador Cienfuegos) को ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो (Enrique Peña Nieto) के शासनकाल में उन्होंने 6 सालों तक देश की आर्मी का नेतृत्व किया था। अमेरिका में उन्हें लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

loksabha election banner

इस मामले से अवगत दो लोगों ने बताया कि सीनफ्यूगोस को अमेरिका के ड्रग प्रर्वतन प्रशासन की ओर से जारी वारंट के तहत हिरासत में लिया गया था। एक ने बताया कि यह वारंट मनी लॉन्ड्रिंग व ड्रग तस्करी के लिए जारी वारंट जारी किया गया था। दोनों ने ही नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि मामले पर सार्वजनिक तौर से बयान लेने को लेकर उनपर रोक लगी थी। एक अन्य मेक्सिको के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा  कि सिनफ्यूगोस को तब गिरफ्तार किया गया जब वे अपने परिवार के साथ लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके परिजनों को रिहा कर दिया गया और उन्हें मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया। 

पेना निटो के शासन काल में 2012 से 2018 तक वे रक्षा सचिव रहे थे। 2019 में शीर्ष मेक्सिको सिक्योरिटी अधिकारी गेनारो गार्सिया लुना की टेक्सास में गिरफ्तारी के बाद सिनफ्यूगोस दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड (Marcelo Ebrard) ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर लंडाउ (Christopher Landau ) ने उन्हें रिटायर्ड जनरल के गिरफ्तारी की सूचना दी और यह भी बताया कि सीनफ्यूगोस के पास कंसुलर सहायता प्राप्त करने का अधिकार था। हालांकि एबरार्ड ने यह नहीं बताया कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लिखा कि लॉस एंजेल्स में मेक्सिको के वाणिज्य दूत उन्हें अगले कुछ घंटों में आरोपों के बारे में सूचित करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.