Move to Jagran APP

बर्फ़बारी के बीच इस्तांबुल हवाई अड्डा बंद, उधर मध्य एशिया में बड़े पैमाने पर बिजली ठप

दक्षिण-पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर अपने चरम पर है। जनवरी की रिकार्ड तोड़ ठंडक से सब कुछ ठप पड़ा है जिसमें यूरोप का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा सोमवार को इस्तांबुल में बंद हो गया। यही नहीं एथेंस में स्कूल और टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं।

By Ashisha RajputEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 11:14 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 01:24 PM (IST)
बर्फ़बारी के बीच इस्तांबुल हवाई अड्डा बंद, उधर मध्य एशिया में बड़े पैमाने पर बिजली ठप
दक्षिण-पूर्वी यूरोप में बरपा ठंड का कहर, बर्फ़बारी के बीच इस्तांबुल हवाई अड्डा बंद (प्रतीकात्मक फोटो)

इस्तांबुल, (एएफपी)। दक्षिण-पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर अपने चरम पर है। भीषण ठंड से हर कोई कांप रहा है। जनवरी की रिकार्ड तोड़ ठंड से सब कुछ ठप पड़ा है। भारी बर्फबारी की वजह से यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक इस्‍तांबुल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है। यही नहीं भारी बर्फबारी की वजह से एथेंस में स्कूल और टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। आपको बता दें कि इस भीषण ठंड का कारण पूर्वी भूमध्यसागर का एक बर्फीला तूफान है, जिसके चलते ब्लैकआउट की नौबत आ गई है। इसका असर यातायात पर भी पड़ा है। 

loksabha election banner

इस्तांबुल हवाई अड्डे को बंद करने का कारण

एक कार्गो टर्मिनल की छत भारी बर्फ के कारण नीचे गिर गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इसके कारण इस्तांबुल हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा।‌ इस हवाई अड्डे से मध्य पूर्व और अफ्रीका से यूरोप और एशिया तक उड़ानें भरी जाती हैं। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, 'प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हवाई सुरक्षा के लिए सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।'

मध्य एशिया में बड़े पैमाने पर बिजली ठप

वहीं एएफपी ने मंगलवार को बताया कि कजाकिस्तान किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान में बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है। सूत्रों ने बताया है कि मध्य एशियाई देशों में बिजली कटौती कजाकिस्तान में ट्रांजिट लाइन पर ओवरलोडिंग के कारण हुई है।

यात्रा अधिकारियों ने दी जानकारी

यात्रा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि 2019 में इस्तांबुल के पुराने अतातुर्क हवाई अड्डे को तुर्की एयरलाइंस के लिए नए केंद्र के रूप में बदलने के बाद से पहली बार बंद किया गया है।

बर्फबारी बनी कहीं मजा तो कहीं सजा

सर्दियों की पहली बर्फ ने इस्तांबुल के लोगों में एक रोमांचक माहौल बना दिया है।‌ यहां की प्राचीन मस्जिदों के चौराहों पर एक मजेदार माहौल बनाया गया है, जहां बच्चों ने बर्फबारी में खूब मौज मस्ती की और स्नोमैन बनाए वहीं अन्य पर्यटकों ने स्नोफाल का मजा लेते हुए सेल्फी खिंचवाई।

वहीं दूसरी तरफ तुर्की के सबसे बड़े शहर के 1.6 करोड़ निवासियों के लिए भीषण ठंड और बर्फबारी बड़ा सिरदर्द बन गई है, जहां सड़कों पर बर्फ की चादर पड़ गई है। कारें एक-दूसरे में सटी हुईं हैं, राजमार्ग बर्फ के कारण पार्किंग स्थल में बदल गए हैं।

इस्तांबुल के गवर्नर के कार्यालय ने बर्फबारी के प्रकोप को देखते हुए ड्राइवरों को चेतावनी दी कि वे थ्रेस से शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह स्थिति तुर्की के यूरोपीय हिस्से में बुल्गारिया और ग्रीस के साथ इसकी पश्चिमी सीमा तक फैली हुई है।

बर्फबारी ने किया सब कुछ ठप

बर्फबारी के कहर ने सब कुछ ठप कर दिया है। शापिंग माल बंद हो गए हैं, साथ ही खाद्य वितरण सेवाएं भी बंद हो गईं। बर्फ से ढके रास्तों से आवाजाही रुक गई है जिसके कारण शहर के प्रतिष्ठित 'सीमिट' बैगेल स्टाल खाली हो गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.