Move to Jagran APP

ब्राजील में एक दिन में कोरोना संक्रमण के चलते 37 सौ लोगों की मौत, अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं

पिछले चौबीस घंटों के दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के चलते 3693 लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद 348718 हो गई है। बढ़ते संक्रमण के चलते 19 प्रदेशों और राजधानी ब्राजीलिया में एक भी बेड खाली नहीं है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 07:21 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:21 PM (IST)
ब्राजील में एक दिन में कोरोना संक्रमण के चलते 37 सौ लोगों की मौत, अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते देश में एक भी बेड खाली नहीं।

ब्राजीलिया, एजेंसियां। पिछले चौबीस घंटों के दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के चलते 3,693 लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद 348,718 हो गई है। देश में 93,317 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

loksabha election banner

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते देश में एक भी बेड खाली नहीं

बढ़ते संक्रमण के चलते 19 प्रदेशों और राजधानी ब्राजीलिया के अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं है। जबकि आइसीयू के 10 फीसद बेड ही खाली हैं।              

Brazil Coronavirus Deaths: Brazil surpasses 120,000 Covid deaths, Health  News, ET HealthWorldGlobal Worries as Infections Spike in Russia, Brazil, India | Voice of  America - English

कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद विश्व में सर्वाधिक

पिछले सात दिनों से देश में प्रतिदिन 2,930 लोगों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा विश्व में सर्वाधिक है। एक राहत की बात यह है कि महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित साओ पालो और रियो ग्रांदे में संक्रमण धीमा पड़ता दिख रहा है। अब तक देश 22,170,108 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह आंकड़ा कुल आबादी का 10.47 फीसद है।

-ब्रिटेन: ब्रिटेन में 3,150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 60 लोगों की मौत हुई है।

-तुर्की: पिछले चौबीस घंटों के दौरान तुर्की में 55,791 लोग संक्रमित हुए हैं। 253 लोगों की मौत के साथ ही देश में महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद 33,454 हो गई है।

-बांग्लादेश: संक्रमण की नई लहर को रोकने के लिए बांग्लादेश 14 अप्रैल से एक सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रहा है।

-ईरान: ईरान में शनिवार से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया। देश के 31 में 23 प्रांतों में लागू हुए इस लॉकडाउन के दौरान स्कूल, थिएटर और खेल गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.