Move to Jagran APP

हवाई यात्रा के लिहाज से 2020 रहा इतिहास का सबसे खराब साल

कोरोन वयरस अबतक दुनिया में लाखों लोगों की जान ले चुका है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तमाम देशों ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसकी वजह से साल 2020 हवाई याभा के लिए सबसे खराब साल रहा।

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 01:33 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 01:33 PM (IST)
हवाई यात्रा के लिहाज से 2020 रहा इतिहास का सबसे खराब साल
कोरोना वायरस की वजह से 2020 हवाई यात्रा के लिए सबसे खराब वर्ष रहा।

जिनेवा, एएनआइ। कोरोना वायरस (Cornavirus) के कारण दुनियाभर में लंबे समय तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रहा। इटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association) ने साल 2020 के लिए ग्लोबल पैसेंजर ट्रैफिक के आंकड़े (Global Passenger Traffic Results for 2020) जारी किए हैं, इसके अनुसार विमानन इतिहास में अब तक की सबसे तेज यातायात गिरावट दर्ज की गई है। साल 2019 के पूरे साल की तुलना में 2020 में हवाई यात्रा की मांग में 65.9 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा, दिसंबर के अंत से एडवांस बुकिंग में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली।

loksabha election banner

आइएटीए के मुताबिक 2020 में हवाई यात्रा की मांग 2019 के स्तर से 75.6 फीसद कम थी। वहीं, 2019 की तुलना में 2020 में घरेलू मांग 48.8 प्रतिशत कम रही। जनवरी 2021 में की गई एडवांस बुकिंग एक साल पहले की तुलना में 70 प्रतिशत कम रही।

इटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महानिदेशक और सीइओ अलेक्जेंड्रे डी जूनियाक ने कहा कि दुनियां ने पिछले साल एक तबाही देखी, जिसका वर्णन करने का कोई तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप और इसके नए प्रकार के कारण और अधिक गंभीर यात्रा प्रतिबंध लगाए गए थे।

वहीं, एशिया पैसिफिक एयरलाइंस के पूरे साल के एयर ट्रैफिक में 2019 की तुलना में 2020 में 80.3 फीसदी गिरावट आई जो किसी भी क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी गिरावट थी। दिसंबर में सख्त लॉकडाउन के दौरान यह नवंबर में 94.7 प्रतिशत गिर गया था। इसी दौरान यूरोपीय कंपनियों ने 2019 के मुकाबले 2020 में 73.7 प्रतिशत यातायात में गिरावट देखी।                                           

2019 की तुलना में उत्तरी अमेरिकी एयरलाइनों का यातायात 75.4 प्रतिशत गिर गया, जबकि लैटिन अमेरिकी एयरलाइनों ने 2019 की तुलना में 71.8 प्रतिशत की यातायात में गिरावट देखी। अफ्रीकी एयरलाइंस का यातायात 2019 की तुलना में पिछले वर्ष 69.8 प्रतिशत गिर गया, जो सबसे अच्छा प्रदर्शन था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.