Move to Jagran APP

Israel-Hamas war: 'रफाह में इजरायली सैनिक घुसे तो...', युद्ध के बीच अमेरिका ने इजरायल को क्यों दे दी चेतावनी?

गाजा के मिस्र सीमा पर बसे रफाह शहर के पूर्वी भाग में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच लड़ाई जारी है। सोमवार रात से इजरायली सेना की जारी कार्रवाई में अभी तक 35 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीचअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसने रफाह पर बड़ी कार्रवाई की तो उसे सभी तरह के हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Thu, 09 May 2024 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 10:00 PM (IST)
रफाह के बाहर लड़ाई, 35 लोगों की मौत। फोटो- रायटर।

आईएएनएस, यरुशलम। गाजा के मिस्र सीमा पर बसे रफाह शहर के पूर्वी भाग में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच लड़ाई जारी है। सोमवार रात से इजरायली सेना की जारी कार्रवाई में अभी तक 35 लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में चार महीने का एक बच्चा भी शामिल है।

loksabha election banner

ड्रोन से हवाई हमला कर रहा इजरायल

इजरायली सेना के अनुसार, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की ब्रिगेड पूर्वी रफाह इलाके में कार्रवाई कर रही है, जबकि ड्रोन से हवाई हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

अमेरिका ने इजरायल को दी चेतावनी

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसने रफाह पर बड़ी कार्रवाई की तो उसे सभी तरह के हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी। रायटर के अनुसार मिस्र की राजधानी काहिरा में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम पर वार्ता जारी है। यह वार्ता अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में हो रही है। अमेरिकी खुफिया संगठन सीआईए के निदेशक विलियम ब‌र्न्स फिर से काहिरा पहुंच गए हैं और वार्ता में सहयोग दे रहे हैं।

इजरायल ने मस्जिद  को भी बनाया निशाना

इस बीच, हमास और इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि उनके लड़ाके रफाह के पूर्वी भाग में पूरी क्षमता से इजरायली सेना को हमलों का जवाब दे रहे हैं। फलस्तीनी लड़ाके इजरायली सेना पर एंटी टैंक रॉकेट और मोर्टार से हमले कर रहे हैं। लड़ाई के दौरान इजरायली सेना ने क्षेत्र की एक मस्जिद पर भी हमला किया है। इजरायल ने कहा है कि हमास के हजारों आतंकी रफाह में हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। इजरायली सेना के गाजा के अन्य इलाकों में भी हमले जारी हैं।

गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत?

गुरुवार को इजरायली सेना ने रफाह के अतिरिक्त हमास के 25 ठिकानों को निशाना बनाया। गाजा में इजरायल के हमलों में अभी तक करीब 35 हजार लोग मारे जा चुके हैं।

अमेरिका ने दी हथियारों की आपूर्ति रोकने की धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि इजरायल अभी तक रफाह में सैन्य कार्रवाई के सिलसिले में ऐसी योजना प्रस्तुत नहीं कर सका है, जिसमें आमजनों की सुरक्षा की संतोषजनक व्यवस्था हो। अगर इजरायली रफाह में प्रवेश करती है तो इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी। विदित हो कि अमेरिका ने बुधवार को इजरायल के लिए घातक बमों की आपूर्ति रोक दी थी। इजरायल के लिए अमेरिका हथियारों और गोला-बारूद का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।  

यह भी पढ़ेंः India-Bangladesh Ties: क्या चीन से पहले भारत आएंगी PM शेख हसीना? बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने दिया ये अपडेट

यह भी पढ़ेंः Calcutta High Court: 'यौन टिप्पणी नहीं है महिलाओं को स्वीटी या बेबी बोलना', कलकत्ता HC की अहम टिप्पणी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.