Move to Jagran APP

आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने दोगुना किया गाइडेड मिसाइलों का जखीरा, कहा- सुलेमानी की मौत का बदला लेंगे

लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला(Hezbollah) के सरगना हसन नसरल्ला(Hassan Nasrallah) ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि एक साल में उन्होंने गाइडेड मिसाइलों का जखीरा दोगुना कर दिया है। यह मिसाइल इजरायल में कहीं भी हमला करने में सक्षम।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 03:10 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:10 PM (IST)
आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने दोगुना किया गाइडेड मिसाइलों का जखीरा, कहा- सुलेमानी की मौत का बदला लेंगे
ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत पर भी बोला। (फोटो: दैनिक जागरण)

बेरुत, एजेंसी। हिजबुल्ला हथियारों का जखीरा लगातार ब़़ढाता जा रहा है। लेबनान आधारित इस आतंकी संगठन के सरगना हसन नसरल्ला ने दावा किया कि एक साल में गाइडेड मिसाइलों का जखीरा दोगुना कर लिया गया है। इजरायल इन हथियारों को हासिल करने से रोकने में विफल हो गया है। उसका संगठन इजरायल और कब्जे वाले फलस्तीन के इलाकों में कहीं भी हमला करने में सक्षम हो गया है।

loksabha election banner

नसरल्ला ने एक इंटरव्यू में इजरायल को यह धमकी भी दी कि अगर उसने बेका इलाके में किसी तरह का हमला किया तो उसका जवाब दिया जाएगा। इजरायल ने हाल के महीने में चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हिजबुल्ला पूर्वी लेबनान के बेका इलाके में गाइडेड मिसाइल बनाने के लिए एक उत्पादन केंद्र बनाने की फिराक में है। चार घंटे के इंटरव्यू में नसरल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सनकी करार दिया। पश्चिम एशिया में ईरान का मुख्य साझीदार हिजबुल्ला इजरायल के साथ कट्टर दुश्मनी रखता है। नसरल्ला ने यह वादा दोहराते हुए कहा कि ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लिया जाएगा। गत जनवरी में बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हुई थी।

नसरल्लाह ने इस साल के शुरू में सीरिया में एक हिजबुल्लाह सेनानी की इजरायल की हत्या का बदला लेने की भी कसम खाई थी। राष्ट्रपति जो बाइडन के आने वाले अमेरिकी प्रशासन को लेकर नसरल्लाह ने कहा कि ईरान अपने सहयोगियों की ओर से अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेगा या क्षेत्र में संघर्षों पर चर्चा नहीं करेगा। उसने कहा कि तेहरान वाशिंगटन के साथ केवल ईरान परमाणु समझौते के बारे में बात करेगा।

हरीरी के हत्या मामले में हिजबुल्लाह के 3 आतंकी बरी

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत नीदरलैंड्स में कार्यरत विशेष अदालत ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी के हत्या मामले में आरोपित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के सदस्य सालिम अयाश को दोषी ठहराया लेकिन बाकी बचे तीन आतंकियों को बरी कर दिया। इसमें सालिम अयाश को साजिश में शामिल बताया गया, लेकिन हिज्बुल्लाह नेतृत्व और सीरिया को क्लीन चिट दे दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.