Move to Jagran APP

भूकंप के तेज झटके के बाद इंडोनेशिया के पर्यटन द्वीप लॉमबोक द्वीप से वापस लौटे पर्यटक

देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक घर लौटने के लिए द्वीप के मुख्य शहर मातरम के हवाई अड्डे पर इकट्ठा हो रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 06 Aug 2018 04:56 PM (IST)Updated: Mon, 06 Aug 2018 04:56 PM (IST)
भूकंप के तेज झटके के बाद इंडोनेशिया के पर्यटन द्वीप लॉमबोक द्वीप से वापस लौटे पर्यटक
भूकंप के तेज झटके के बाद इंडोनेशिया के पर्यटन द्वीप लॉमबोक द्वीप से वापस लौटे पर्यटक

मातरम, रायटर। दस दिन में दूसरी बार आए भूकंप के तेज झटके ने पर्यटकों को इंडोनेशिया के प्रमुख पर्यटन द्वीप लॉमबोक से लौटने के लिए मजबूर कर दिया है। भूकंप से घबराए पर्यटक लॉमबोक और आसपास के द्वीपों से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश में हैं। रविवार शाम को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से 91 लोगों की जान चली गई। दो सौ से ज्यादा लोग घायल हैं।

loksabha election banner

देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक घर लौटने के लिए द्वीप के मुख्य शहर मातरम के हवाई अड्डे पर इकट्ठा हो रहे हैं। गरुड़ इंडोनेशिया एयरलाइंस ने कहा है कि पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त विमानों की व्यवस्था की जा रही है।

द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर फंसे करीब 1,200 पर्यटकों को नाव से बाहर निकाला जा रहा है। इनमें ज्यादातर विदेशी हैं। ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन और सिंगापुर के कानून व गृह मंत्री के षणमुगम भी भूकंप के दौरान मातरम में ही मौजूद थे।

रविवार से द्वीप में 120 हल्के झटके भी महसूस किए गए। आपदा राहत एजेंसी का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं। कई जगहों पर बिजली गुल है और संचार व्यवस्था ठप है।

पास स्थित बाली द्वीप में भी भूकंप से दो लोगों की जान चली गई। द्वीप में 29 जुलाई को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी और कई ट्रेकर माउंट रिंजानी ज्वालामुखी पर फंस गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.