Move to Jagran APP

इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसाः जानिए 2018 में हुए प्रमुख विमान हादसों के बारे में

इंडोनेशिया विमान हादसे में सभी 189 यात्रियों और चालक दल सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। जानिए इस साल के बड़े हादसों के बारे में।

By Vikas JangraEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 07:43 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 07:43 PM (IST)
इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसाः जानिए 2018 में हुए प्रमुख विमान हादसों के बारे में
इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसाः जानिए 2018 में हुए प्रमुख विमान हादसों के बारे में

नई दिल्ली [जेएनएन]। इंडोनेशिया की निजी एयरलाइन 'लॉयन एयर' का एक विमान सोमवार सुबह समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 189 यात्रियों और चालक दल सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। विमान को भारतीय मूल के पायलट भव्य सुनेजा (31) उड़ा रहे थे। जबकि को-पायलट जकार्ता निवासी हरविनो थे।

loksabha election banner

बताया जाता है कि फ्लाइट जेटी-610 ने सुबह 6.20 बजे जकार्ता के सुकर्णो हत्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उसे सुबह 7.20 बजे पंगकल पिनांग पहुंचना था। उड़ान भरने के करीब 13 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया और विमान जकार्ता से 32 मील पूर्व में केरावांग के नजदीक समुद्र में 30 से 35 मीटर गहराई में जाकर डूब गया। हालांकि, संपर्क टूटने से पहले पायलट को वापस लौटने के लिए कहा गया था। विमान में 178 वयस्क यात्री, एक बच्चा, दो नवजात के अलावा चालक दल के आठ सदस्य शामिल थे।

2018 में हुए प्रमुख विमान हादसे 
18 मई: हवाना में जोस मार्टि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ाने भरने के कुछ देर बाद ही बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 112 लोग मारे गए।

11 अप्रैल: अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स से उड़ान भरने के कुछ देर बाद सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 257 लोग मारे गए थे।

12 मार्च: काठमांडु हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 49 लोगों की मौत हो गई थी।

18 फरवरी: ईरान में जगोस के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सभी 66 लोग मारे गए।

11 फरवरी: रूसी यात्री विमान एंटोनोव एन-148 मॉस्को के डोमोडेडोवो हवाई अड्डे से उड़ने के कुछ देर बाद ओर्सक शहर के रास्ते पर उरल पहाड़ों में बसे एक गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 71 यात्री सवार थे।

कौन हैं कैप्टन भव्य सुनेजा
पायलट कैप्टन भव्य सुनेजा जकार्ता के निवासी थे, लेकिन मूल रूप से वह नई दिल्ली से थे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह मार्च 2011 से लॉयन एयर में काम कर रहे थे। उससे पहले वह सितंबर, 2010 से दिसंबर, 2010 तक अमीरात में प्रशिक्षु पायलट थे। पायलट सुनेजा को 6,000 घंटे और को-पायलट हरविनो को 5,000 घंटे का उड़ान अनुभव था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.