Move to Jagran APP

कोरोना का साया चीन के संसद सत्र पर भी, 105 और मरे; संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के वार्षिक एजेंडे में दो सत्र सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इसमें एक राष्ट्रीय बजट का सत्र होता है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 11:34 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 11:35 PM (IST)
कोरोना का साया चीन के संसद सत्र पर भी, 105 और मरे; संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने
कोरोना का साया चीन के संसद सत्र पर भी, 105 और मरे; संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

बीजिंग, एजेंसियां। कोरोना वायरस की महामारी की छाया चीन के संसदीय सत्र पर पड़ती दिख रही है। सरकारी मीडिया की मानें तो पांच मार्च को होने वाले संसदीय सत्र को स्थगित किया जा सकता है। उधर, चीन में सोमवार को 105 और लोगों की वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,770 हो गई। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि संक्रमण के 2,048 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,548 हो गई है।

loksabha election banner

पिछले साल दिसंबर में हुई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, चीन की सर्वोच्च विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) का सालाना सत्र बीजिंग में पांच मार्च को होने वाला है। सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एनपीसी की स्थायी समिति इस पूर्ण सत्र को टालने पर विचार करेगी। एनपीसी का सत्र टाला जाना एक अभूतपूर्व फैसला होगा। बता दें कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के वार्षिक एजेंडे में दो सत्र सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इसमें एक राष्ट्रीय बजट का सत्र होता है।

जापान में क्रूज में फंसे 99 और लोग संक्रमित

जापान में खड़े क्रूज में 99 और लोगों के संक्रमित होने का पता चला है। इस तरह जहाज पर कोरोना वायरस से अब तक 454 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन आंकड़ों में वह 14 अमेरिकी भी शामिल हैं, जिनका टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उन्हें स्वदेश जाने की अनुमति दी गई है।

उधर, जापान से अमेरिकी लोगों को लेकर गया विमान सोमवार तड़के 2.30 बजे नार्थ कैलिफोर्निया स्थित ट्रैविस एयरफोर्स बेस पर पहुंच गया। यहां पर पहुंचते ही सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। क्रूज में 380 अमेरिकी नागरिक सवार थे। बता दें कि डायमंड प्रिंसेज नामक यह जहाज पांच फरवरी को योकोहामा बंदरगाह पर पहुंचा था। हालांकि शिप में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं था, लेकिन हांगकांग में उतरे एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे बंदरगाह पर ही रोक लिया गया था। इसके आइसोलेशन की अवधि 19 फरवरी को खत्म हो रही है।

जापान में नए सम्राट के जन्मदिन का उत्सव रद

जापान में संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं। इससे बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों को एक जगह एकत्र होने से बचने की सलाह दी है। इसी को ध्यान में रखकर 23 फरवरी को जापान के नए सम्राट के जन्मदिन के सार्वजनिक उत्सव को रद कर दिया गय है। इसके साथ ही एक मार्च को होने वाली टोक्यो मैराथन में भाग लेने वालों की संख्या सीमित करने या आयोजन को रद करने पर आयोजक विचार कर रहे हैं। मैराथन में भाग लेने के लिए 38,000 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।

चीनी राष्ट्रपति के दावे पर लोगों ने उठाए सवाल

संक्रमण के शुरुआती दौर में ही उस पर काबू पाने के चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दावे सवालों के घेरे में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस महामारी के बारे में वह इतने ही गंभीर थे तो आम जनता को जल्द से जल्द सतर्क क्यों नहीं किया गया? बता दें कि तीन जनवरी को चिनफिंग का एक भाषण छपा था, जिसमें उन्होंने दावा किया था उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सात जनवरी को ही आदेश दे दिए थे। जबकि 23 जनवरी को वुहान में स्कूल, कॉलेज और कारखाने बंद करने का आदेश दे दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.