Move to Jagran APP

पहली बर्फबारी से बेहाल न्यूयॉर्क, बच्चों को स्कूल में बितानी पड़ी रात; यातायात ठप

Newyork first snowfall, न्यूयॉर्क पहली बर्फबारी से बेहाल। रोड, रेल और हवाई सेवा प्रभावित। सड़कों से हटाई जा रही है बर्फ। ब्रोंक्स में पांच इंच तक बर्फ जमी।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 09:29 AM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 09:34 AM (IST)
पहली बर्फबारी से बेहाल न्यूयॉर्क, बच्चों को स्कूल में बितानी पड़ी रात; यातायात ठप
पहली बर्फबारी से बेहाल न्यूयॉर्क, बच्चों को स्कूल में बितानी पड़ी रात; यातायात ठप

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सीजन की पहली बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। भारी बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो रखा है। जिस कारण सड़कें ब्लॉक हो गईं हैं और कई उड़ानों को भी रद करना पड़ा है। गुरुवार दोपहर शुरू हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां, ब्रोंक्स में पांच इंच तक बर्फ जम गई है।

loksabha election banner

New York snowfall accident

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेएफके) पर उड़ानों का परिचालन बाधित हो रखा है, जिसके चलते तीन घंटे देरी से उड़ानें भरी। वहीं, सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने का काम चल रहा है। बर्फ को साफ करने के लिए नमक का छिड़काव किया जा रहा है।

clearing snow from roads in newyork

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने लोगों कहा है कि शाम को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। रात के समय सड़कें पर और फिसलन हो सकती है।

snow in Manhattan newyork

इस बीच 1,100 से अधिक निर्धारित बसों को भी रद करना पड़ा है। बस सेवाओं को रद करने के बाद देश के सबसे व्यस्त बस स्टेशन मैनहट्टन के पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल के बाहर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। वहीं, दुनिया के व्यस्ततम पुलों में से एक जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज पर बर्फीले तूफान के कारण 20 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ड्राइवर अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़कर चले गए। ऐसे में ब्रिज पर भी आवाजाही रुक गई है।

 US weather

न्यूजर्सी में भी भारी बर्फबारी के कारण बसों का सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया। इस कारण बच्चों को स्कूल में ही रात बितानी पड़ी। इस बीच सड़कों, राजमार्गों और रेलवे ट्रैक्स पर जमी बर्फ को हटाने का काम चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.