Move to Jagran APP

Marry Millben: भारत के 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी अमेरिकी गायिका मिलबेन

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने अफ्रीकी अमेरिकी गायिका मिलबेन को आमंत्रित किया है। मिलबेन ने कहा मुझे भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जिसपर मुझे गर्व है।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 06 Aug 2022 03:18 PM (IST)Updated: Sat, 06 Aug 2022 03:18 PM (IST)
Marry Millben: भारत के 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी अमेरिकी गायिका मिलबेन
भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी अमेरिकी सिंगर मिलबेन

वाशिंगटन, एजेंसी। 'जन गण मन' और 'ओम जय जगदीश हरे' को नए अंदाज में गाने वाली मशहूर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) भारत आ रहीं हैं। मौका होगा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानि 15 अगस्त जब अमेरिकी सिंगर भारत में होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिंगर शामिल होंगी। बता दें कि देश (भारत) इस वर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

loksabha election banner

अमेरिकी गायिका मिलबेन को किया गया है आमंत्रित

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने अफ्रीकी अमेरिकी गायिका मिलबेन को आमंत्रित किया है। भारत रवाना होने से पहले मिलबेन ने एक बयान में कहा, 'वर्ष 1959 में भारत की यात्रा करने वाले डा. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए मुझे भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day Celebrations) में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'मैं इस खास मौके पर अमेरिका और भारत के लोकतांत्रिक गठबंधन को और प्रगाढ़ करने के लिए उत्साहित हूं।'

2020 के स्वतंत्रता दिवस पर भी वर्चुअली गाया था राष्ट्रगान

लखनऊ भी जाएंगी अमेरिकी गायिका

मिलबेन दिल्ली के अलावा लखनऊ की भी यात्रा कर सकती हैं। मिलबेन भारत में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 2020 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्चुअली राष्ट्रगान गाया था। इसके बाद दीवाली पर 'ओम जय जगदीश हरे' गाते हुए वीडियो साझा किया था। पिछले साल अप्रैल में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राष्ट्रपति जो बाइडन से भारत के लिए मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आगे आकर मानवीय आपदा से जूझ रहे भारत की सहायता करें।

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राष्ट्रपति जो बाइडन से भारत के लिए मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति आगे आकर मानवीय आपदा से जूझ रहे भारत की सहायता करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.