Move to Jagran APP

'Mulan' फिल्म को लेकर डिज्नी के सीईओ से अमेरिकी सांसदों ने मांगा स्पष्टीकरण, जानिए क्या है विवाद

शिनजियांग में फिल्म की आंशिक शूटिंग को लेकर डिज्नी विवादों में घिर गई है। अमेरिकी सांसद यहां के चीनी अधिकारियों पर उइगर मुस्लिमों के दमन का आरोप लगाते रहे हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 08:36 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 08:52 PM (IST)
'Mulan' फिल्म को लेकर डिज्नी के सीईओ से अमेरिकी सांसदों ने मांगा स्पष्टीकरण, जानिए क्या है विवाद
'Mulan' फिल्म को लेकर डिज्नी के सीईओ से अमेरिकी सांसदों ने मांगा स्पष्टीकरण, जानिए क्या है विवाद

वाशिंगटन, एएनआइ। दिग्गज अमेरिकी प्रोडक्शन कंपनी 'डिज्नी' के सीईओ बॉब चापेक से अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने स्पष्टीकरण मांगा है। वे यह जानना चाहते हैं कि फिल्म 'मुलान' के लिए चीन के स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग के अधिकारियों की मदद क्यों ली गई।

loksabha election banner

शिनजियांग में फिल्म की आंशिक शूटिंग को लेकर डिज्नी विवादों में घिर गई है। अमेरिकी सांसद यहां के चीनी अधिकारियों पर उइगर मुस्लिमों के दमन का आरोप लगाते रहे हैं। 13 सांसदों की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए सीधे तौर पर जो चीनी अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके साथ डिज्नी का यह सहयोग विचलित करने वाला है। हम इसकी तह में जाना चाहते हैं। अल्पसंख्यक मुस्लिमों के दमन को लेकर चीन दुनियाभर में बदनाम है। हालांकि, चीन इससे इन्कार करता रहा है।

डिज्नी ने 1998 की मशहूर एनीमेटेड फिल्म 'मुलान' के रीमेक को लाइव-एक्शन फिल्म में बदल दिया है। यह फिल्म छठी सदी की चीनी लोक कथा पर आधारित है। यह एक युवती की कहानी है, जो सेना में पिता की जगह लेने के लिए खुद को प्रशिक्षित करती है, भेष बदलती है और युवक बनकर दुश्मनों से लोहा लेती है।

जुलाई में रिलीज हुई फिल्म

बता दें कि मुलान पहले 25 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज टल गयी थी। इसके बाद इसे जुलाई में रिलीज की गई। जो कि डिज्नी प्लस पर आ रही है। यह सिर्फ उन देशों में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जहां डिज्नी प्लस की पहुंच नहीं है।

फिल्म का निर्देशन निकी कैरो ने किया

गौरतलब है कि मुलान, इसी नाम से 1998 में आयी एनिमेटेड फिल्म का रीमेक है। मुलान बड़े बजट में बनायी गयी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माण में 200 मिलियन डॉलर की लागत आयी है। फिल्म का निर्देशन निकी कैरो ने किया है। फिल्म में ली ईफे (Liu Yifei) टाइटल रोल में हैं। किसी फीमेल डायरेक्टर द्वारा बनायी जाने वाली यह सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म की कहानी चीनी लोककथा The Ballad Of Mulan पर आधारित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.