Move to Jagran APP

कोरोना संकट के बीच चुनाव अभियान के लिए ट्रंप और बिडेन ने जुटाया करोड़ों डॉलर का चंदा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के लिए अप्रैल में रिकॉर्ड 6.17 यूएस डॉलर का चंदा जुटाया है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक जो बिडेन ने 6.05 करोड़ डॉलर रकम जुटाई

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 03:06 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 03:41 PM (IST)
कोरोना संकट के बीच चुनाव अभियान के लिए ट्रंप और बिडेन ने जुटाया करोड़ों डॉलर का चंदा
कोरोना संकट के बीच चुनाव अभियान के लिए ट्रंप और बिडेन ने जुटाया करोड़ों डॉलर का चंदा

वाशिंगटन, पीटीआइ। कोरोना संकट के बीच अमेरिका में पार्टियां राष्‍ट्रपति चुनाव की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अपने चुनावी अभियान के लिए अप्रैल में रिकॉर्ड 6.17 यूएस डॉलर का चंदा जुटाया है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक जो बिडेन (Joe Biden) ने 6.05 करोड़ डॉलर रकम जुटाई है। मालूम हो कि अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसके लिए दोनों ही उम्मीदवार वर्चुअल माध्यमों के जरिए चंदा जुटा रहे हैं।

loksabha election banner

मालूम हो कि कोरोना संकट के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है जिसकी वजह से 3.3 करोड़ से ज्‍यादा लोगों की नौकरी जा चुकी है। उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं और ट्रैवल और पर्यटन उद्योग तबाह हो चुका है। आलम यह है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आइएमएफ और विश्व बैंक ने अमेरिका के लिए नकारात्मक विकास दर का अनुमान लगाया है। अमेरिका में कोरोना से 13 लाख 70 हजार लोग से ज्‍यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 81 हजार लोगों की मौत हो गई है। 

राष्‍ट्रपति ट्रंप चुनावों में दोबारा निर्वाचित होने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन राष्ट्रपति चुने जाने की कोशिशें कर रहे हैं। बिडेन (77) को अगस्त में विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन द्वारा औपचारिक रूप से नामित किए जाने की संभावना है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने जानकारी दी है कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए अप्रैल में 6.17 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई है। 

अभी तक ट्रंप के अभियान के लिए 74.2 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम जुटाई जा चुकी है। यह ओबामा के दूसरे चुनाव अभियान के लिए इस समय तक जुटाई गई धनराशि 28.8 करोड़ डॉलर से काफी ज्‍यादा है। रिपब्लिकन संयुक्त धन संग्रह समिति के पास फिलहाल 25.5 करोड़ डॉलर हैं। वहीं बिडेन के अभियान के लिए प्रति व्यक्ति औसत ऑनलाइन चंदा 32.63 डॉलर है जो उनकी जमीनी पकड़ को दिखा रही है। बिडेन के अभियान के लिए अप्रैल में 6.05 करोड़ डॉलर जुटाए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.