Move to Jagran APP

अमेरिका के नए राजदूत होंगे तरनजीत सिंह संधू, जानें उनके बारे में

अमेरिका में भारत के अगले राजदूत तरनजीत सिंह संधू होंगे। वर्तमान में वह कोलंबो भारतीय दूतावास में कार्यरत हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 04:37 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 07:07 PM (IST)
अमेरिका के नए राजदूत होंगे तरनजीत सिंह संधू, जानें उनके बारे में
अमेरिका के नए राजदूत होंगे तरनजीत सिंह संधू, जानें उनके बारे में

नई दिल्‍ली, एएनआइ। अमेरिका में भारत के अगले राजदूत तरनजीत सिंह संधू होंगे। वर्तमान में वह कोलंबो भारतीय दूतावास में कार्यरत हैं। वह 1988 बैच के आइएफएस हैं। यह जानकारी मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी। 

loksabha election banner

 Ministry of External Affairs (MEA): Taranjit Singh Sandhu (IFS:1988), presently High Commissioner of India, Colombo has been appointed as the next Ambassador of India to the United States of America. (file pic) pic.twitter.com/yDfZgwEfvw

— ANI (@ANI) January 28, 2020

अमेरिका के राजदूत बनेंगे विदेश सचिव 

अमेरिका में वर्तमान राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के अगले विदेश सचिव होंगे। वह 31 जनवरी को विजय गोखले की जगह लेंगे। संधू इससे पहले जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं। सितंबर 2011 से जुलाई 2013 तक फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्यदूत कार्यरत रहे।

विदेश मंत्री जयशंकर ने विजय गोखले को दिया धन्यवाद 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को निवर्तमान विदेश सचिव विजय गोखले को भारतीय कूटनीति में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। अनुभवी राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला को दो साल के कार्यकाल के लिए नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है और वह बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। विदेश सचिव विजय गोखले को विदाई देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गोखले आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मंत्रालय के उनके नेतृत्व और भारतीय कूटनीति में उनके विभिन्न योगदानों के लिए उनका धन्यवाद। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि गोखले का नेतृत्‍व हम सबको प्रेरित करता रहेगा। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक यात्रा बेहतर तरीके से आगे बढ़ी। देश में सेवा के दशकों के बाद आज सेवानिवृत्त होने वाले विदेश सचिव विजय गोखले को विदेश मंत्रालय की टीम की ओर से विदाई। उनका नेतृत्‍व हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.