Move to Jagran APP

अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले, ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि इस देश के 50 प्रांतों में से 30 में रोजाना के नए मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 09:55 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 09:57 PM (IST)
अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले, ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले, ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है। विश्व में इन दोनों देशों में संक्रमित लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है। अमेरिका में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले पाए जाने से इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले पीडि़तों की कुल संख्या बढ़कर तकरीबन 37 लाख हो गई है। दुनिया के किसी देश में नए मामलों का यह नया रिकॉर्ड है। अमेरिका में अब तक एक लाख 41 हजार से ज्यादा पीडि़तों की जान भी जा चुकी है। जबकि ब्राजील में भी कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। इस लैटिन अमेरिकी देश में संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है। इनमें से 76 हजार से ज्यादा रोगी दम भी तोड़ चुके हैं।

loksabha election banner

अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि इस देश के 50 प्रांतों में से 30 में रोजाना के नए मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है। समाचार एजेंसी रायटर के डाटा के अनुसार, अमेरिका में गुरुवार को 75 हजार 255 नए मामले पाए गए। जबकि एक दिन पहले 69 हजार 70 नए संक्रमित पाए गए थे। गत जून में रोजाना औसतन 28 हजार नए मामले मिले। जबकि जुलाई में यह औसत बढ़कर 57 हजार 625 के स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी सरकार में संक्रामक बीमारियों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंटोनी फासी पहले ही आगाह कर चुके हैं कि संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो देश में रोजाना के नए मामलों की संख्या जल्द ही एक लाख के पार पहुंच सकती है। इधर, ब्राजील में भी हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस देश में बीते 24 घंटों के दौरान 45 हजार 403 नए मामले पाए जाने से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 लाख 14 हजार हो गया है। इस अवधि में 1,322 पीडि़तों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 76 हजार 822 हो गई है। विशेषज्ञों ने देश में महामारी बढ़ने के लिए राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि उन्होंने इस संकट को महत्व नहीं दिया।

ब्रिटिश पीएम ने नई योजना का किया एलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में और ढील देने की कड़ी में शुक्रवार को अपनी नई योजना की रूपरेखा का एलान किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'कर्मचारियों को और अधिकार दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि वह घर से काम जारी रख सकेंगे। सुरक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यस्थलों को सुरक्षित बनाया जा सकेगा।' इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए तीन अरब पौंड (करीब 28 हजार करोड़ रुपये) के पैकेज का एलान भी किया।

विश्वभर में कोरोना महामारी से जुड़े प्रमुख बिंदु

दक्षिण कोरिया : इस कोरियाई देश पहुंचने पर 14 और अमेरिकी सैनिक संक्रमित पाए गए। अब तक यहां कुल 88 अमेरिकी सैनिक पीडि़त मिले हैं।

नेपाल : कोरोना संक्रमण के बीच सरकार पांच अगस्त से घरेलू और 17 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की योजना बना रही है।

ऑस्ट्रेलिया : दूसरे दौर की महामारी से जूझ रहे विक्टोरिया प्रांत में 428 नए मामले पाए गए। न्यू साउथ वेल्स में रोकथाम के उपाय सख्त किए गए।

सिंगापुर : 327 नए मामले मिलने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47 हजार 453 हो गई। इनमें ज्यादातर भारतीय समेत विदेशी बताए जाते हैं।

इजरायल : सरकार ने दोबारा संक्रमण बढ़ने पर सप्ताहांत के दौरान कई कारोबारों को बंद रखने के साथ ही कई पाबंदियों को फिर से लगा दिया है।

रूस : 6,406 नए संक्रमित पाए जाने से मरीजों की कुल संख्या सात लाख 59 हजार हो गई। अब तक 12 हजार 123 पीडि़तों की मौत भी हो चुकी है।

चीन : स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 18 और कोरोना रोगियों को छुट्टी मिल गई। अस्पतालों में अब 251 पीडि़तों का इलाज चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.