Move to Jagran APP

यूएन के मंच से चीन और पाक को नसीहत, अफगानिस्तान पर भी बात... PM मोदी के संबोधन की खास बातें

यूएन के मच से पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने प्रतिगामी सोच और चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन परिस्थितियों में पूरे विश्व को विज्ञान आधारित तर्कसंगत और प्रगतिशील सोच को विकास का आधार बनाना ही होगा।

By Manish PandeyEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 08:19 AM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 08:19 AM (IST)
यूएन के मंच से चीन और पाक को नसीहत, अफगानिस्तान पर भी बात... PM मोदी के संबोधन की खास बातें
यूएन में पीएम मोदी ने पाक और चीन पर उठाए सवाल

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिना नाम लिए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्तान के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक हथियार के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले देशों को समझना चाहिए कि यह उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सात साल से अधिक के कार्यकाल में चौथी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि अफगानिस्तान की भूमि का आतंकवाद के प्रसार और आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल न हो। हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि अफगानिस्तान की नाजुक स्थिति का कोई देश लाभ न उठा पाए और उसे अपने निहित स्वार्थो के लिए इस्तेमाल न कर सके।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'अफगानिस्तान की महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है। और हमें यह मदद उपलब्ध कराकर अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए।'

चीन को चेतावनी

22 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संदर्भ में कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय व्यापार की जीवनरेखा भी हैं। हमें विस्तारवाद की दौड़ से उनकी रक्षा करनी चाहिए। नियम आधारित विश्व व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक सुर में बोलना चाहिए। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें समुद्री संसाधनों का सिर्फ उपयोग करना है और उनका दुरुपयोग या अति दोहन नहीं करना चाहिए। बता दें कि चीन हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति लगातार मजबूत कर रहा है।

लोकतंत्र की ताकत

भारत में लोकतंत्र की मजबूती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे लोकतंत्र की जननी होने का गौरव हासिल है। लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षो की महान परंपरा के तहत भारत ने इस 15 अगस्त को आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है। हमारा देश ज्वलंत लोकतंत्र का बेहतरीन उदाहरण है। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा, जो कभी रेलवे स्टेशन पर टी-स्टाल में अपने पिता की मदद करता था, वह आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहा है। मैं सबसे लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा और पिछले सात साल से देश का प्रधानमंत्री हूं। देशवासियों की सेवा करते हुए 20 साल हो रहे हैं।'

डीएनए वैक्सीन पर क्या बोले पीएम

कोरोना महामारी की जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले डेढ़ वर्ष में महामारी में जीवन गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत ने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे 12 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगाया जा सकता है। एक और एमआरएनए वैक्सीन बनकर तैयार होने के आखिर चरण में है। भारत ने एक बार फिर दुनिया के जरूरतमंद देशों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है। मैं आज दुनियाभर के वैक्सीन निर्माताओं को भी आमंत्रित करता हूं कि आइए, भारत में आकर वैक्सीन बनाइए।'

आजादी के 75वें साल में भेजेंगे 75 उपग्रह

प्रधानमंत्री ने कहा, इस साल 15 अगस्त को हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। भारत अपनी आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 75 ऐसे उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है जो छात्रों और शोधाíथयों ने तैयार किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.