Move to Jagran APP

Oscar 2018: गैरी ओल्डमैन और फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब

मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो शुरू हो चुका है।

By Arti YadavEdited By: Published: Mon, 05 Mar 2018 08:20 AM (IST)Updated: Mon, 05 Mar 2018 01:23 PM (IST)
Oscar 2018: गैरी ओल्डमैन और फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब
Oscar 2018: गैरी ओल्डमैन और फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब

लॉस एंजेलिस, (जेएनएन)। मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो शुरू हो चुका है। इस बार 90वां ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की मशहूर फिल्मी हस्तियां मौजूद हैं और रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रहीं हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित है कि इस बार उनके पसंदीदा कलाकारों को अवॉर्ड मिला या नहीं। समारोह में शेप ऑफ वॉटर फिल्म को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। डनकर्क, गेट आउट जैसी 9 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। जिमी किमेल ने अपनी हेस्टिंग से की ऑस्कर की शुरुआत। दूसरी पर होस्ट कर रहे हैं ऑस्कर। जिमी इससे पहले 89वां ऑस्कर अवॉर्ड भी होस्ट कर चुके हैं।

loksabha election banner

बता दें कि अकादमी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का ख़िताब फ़िल्म 'डार्केस्ट आर' के लिए गैरी ओल्डमैन ने जीता है जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब फ़िल्म 'थ्री बिलबोर्डस आउट साइड एबिंग, मिसूरी' के लिए फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का ख़िताब गीलर्मो डेलटोरो को फ़िल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए मिला है। जबकि 'द शेप ऑफ वॉटर' फ़िल्म को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड भी दिया गया! इस फ़िल्म ने कुल 4 श्रेणियों में अवार्ड जीते! गौरतलब है कि 90वें अकादमी अवॉर्ड्स में फ़िल्म 'शेप ऑफ वॉटर' को सबसे ज़्यादा 13 नॉमिनेशन मिले। बहरहाल, जिन्होंने अकादमी अवार्ड्स अपने नाम किये उनकी सूची इस प्रकार है

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा किया अवॉर्ड प्रेजेंट

इस बार ऑस्कर के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। वहीं जेनिफर लॉरेंस और फोस्टर की जोड़ी बेस्ट एक्ट्रेस का नाम अनाउंस करेगी,जबकि जेन फोंडा और हेलेन मिरेन बेस्ट एक्टर को ट्रॉफी देंगी।

अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस करता है कार्यक्रम का आयोजन

ऑस्कर अवॉर्ड इंटरनेशनल फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है, यह अवॉर्ड जीतना हर कलाकार का सपना होता है। एक बार फिर अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस , 90वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया। सबसे पहले यह साल 1929 में आयोजित हुआ था तब से हर साल फरवरी के महीने में इसका आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विंटर ओलम्पिक्स के कारण इसका आयोजन मार्च में हो रहा है

यह इस बार के विजेताओं कि लिस्ट

ऑरिजनल स्कोर: 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट।

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ब्लेड रनर 2049 के लिए रोजर ए. डिकिन्स।

ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: 'गेट आउट' के लिए जॉर्डन पीले।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: 'हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405'।

बेस्ड एडिटिंग: 'डनकिर्क' के लिए ली स्मिथ।

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: 'ब्लेड रनर 2048' के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर।

बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्म: 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन।

एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म: 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को 'आई, तान्या' के लिए।

फॉरेन लैंग्वेज फ़िल्म: चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमेन' ने मारी बाजी।

प्रोडक्शन डिजाइनः 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन।

साउंड मिक्सिंगः 'डनकिर्क' के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन।

साउंड एडिटिंगः 'डनकिर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन।

बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला।

कॉस्ट्यूम डिजाइनः 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस को।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" के लिए दिया गया है।

मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.