Move to Jagran APP

चीन को लग सकता है बड़ा झटका, 200 अमेरिकी कंपनियां भारत शिफ्ट करने की तैयारी में

चीन का विकल्प तलाश रही कंपनियों के लिए भारत बेहतरीन अवसर के रूप में उभर सकता है। करीब 200 कंपनियां चीन से भारत शिफ्ट करने की तैयारी में है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 09:49 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 09:49 PM (IST)
चीन को लग सकता है बड़ा झटका, 200 अमेरिकी कंपनियां भारत शिफ्ट करने की तैयारी में
चीन को लग सकता है बड़ा झटका, 200 अमेरिकी कंपनियां भारत शिफ्ट करने की तैयारी में

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका की लगभग 200 कंपनियां चीन से अपना उत्पादन आधार हटाकर भारत लाना चाहती हैं। इसके लिए वे भारत में चल रहे आम चुनाव के संपन्न हो जाने का इंतजार कर रही हैं। यूएस-इंडिया स्ट्रेटैजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआइएसपीएफ) ने यह जानकारी दी है। फोरम के प्रेसिडेंट मुकेश आघी ने कहा कि चीन का विकल्प तलाश रही कंपनियों के लिए भारत बेहतरीन अवसर के रूप में उभर सकता है। उनका कहना था कि अमेरिकी कंपनियां उनसे पूछती हैं कि चीन के विकल्प के तौर पर भारत में निवेश करने के रास्ते क्या हैं।

loksabha election banner

यूएसआइएसपीएफ के मुताबिक नई सरकार को उसकी अनुशंसा होगी कि वह सुधारवादी कदमों को गति दे और निर्णय लेने की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाए। आघी ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी सलाह यह होगी कि निर्णय लेने की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी हो और उसमें ज्यादा से ज्यादा पक्षों को शामिल किया जाए। पिछले एक-डेढ़ वर्षो में भारत ने ई-कॉमर्स और अन्य क्षेत्रों में भी जो निर्णय लिए हैं, अमेरिकी कंपनियां मानती हैं कि वे वैश्विक समुदाय के बजाय ज्यादा घरेलू-केंद्रित रहे हैं।'

निवेश आकर्षित करने के लिए नई सरकार का एजेंडा क्या होना चाहिए, इस पर आघी का कहना था कि सरकार सुधार को गति दे और कंपनियों के साथ ज्यादा से ज्यादा सलाह-मशविरा करे। उन्होंने कहा, 'हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कंपनियों को कैसे आकर्षित कर सकते हैं। और ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा होने के नाते इसमें भूमि संबंधी कानूनों से लेकर सीमा शुल्क तक की बात शामिल है। ये सभी महत्वपूर्ण मसले हैं। भविष्य में सुधार के और बड़े कदमों की दरकार है, तभी रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित किए जा सकते हैं।'

यूएसआइएसपीएफ के मुताबिक दक्षिण व मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका के पूर्व असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव मार्क लिंस्कॉट इस बारे में फोरम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वे उन तरीकों की अनुशंसा करेंगे, जिस पर चलकर भारत अपने निर्यात को बढ़ावा दे सकता है।

आघी का कहना था कि इनमें से एक बेहद काम की अनुशंसा यह होगी कि अब हम भारत अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) की संभावनाओं पर विचार करें। उन्होंने कहा, 'चीन से आने वाले सस्ते सामानों को लेकर भारत खासा चिंतित दिखाई देता है। भारत अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता से इस समस्या का समाधान हो जाएगा।' ये कंपनियां भारत में कितना निवेश लाने को तैयार हैं, इस पर आघी ने कोई संख्या नहीं बताई। लेकिन उन्होंने इशारा किया कि पिछले चार वर्षो में उसकी सदस्य कंपनियों ने 50 अरब डॉलर (3.5 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.