Move to Jagran APP

Coronavirus World News: रूस में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले, ब्राजील में 5 लाख पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus World News Updates दुनियाभर में अब तक कुल 6148167 मामले सामने आ चुके हैं वहीं कोरोना के कारण अब तक 371510 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 07:54 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 05:53 PM (IST)
Coronavirus World News: रूस में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले, ब्राजील में 5 लाख पहुंचा आंकड़ा
Coronavirus World News: रूस में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले, ब्राजील में 5 लाख पहुंचा आंकड़ा

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 61,48,167 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना के कारण अब तक 3,71,510लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना से अब तक 26,19,630 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस में कोरोना वायरस के  सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

loksabha election banner

Coronavirus World News Updates:

- इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के 467 नए मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 26,940 हो गई है। यहां 28 और लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 1641 तक पहुंच गया है।इस बीच 7,637 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं।

- रूस में सोमवार(1 जून) को कोरोना वायरस के 9,035 मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,14,878 हो चुकी है। देश की कोरोना वायरस रिस्पॉन्स सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 162 लोगों की मौत हुई है। यहां मौत का आंकड़ा 4,855 हो गया है।

- सिंगापुर में कोरोना वायरस के 408 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मिलाकर अब तक 35,292 मामले सामने आ चुके हैं।

- सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने जानकारी दी कि हांग कांग में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1,085 हो गई है। हांगकांग में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

- चीन में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, रविवार को कुल बाहरी मामले सामने आए। सिचुआन प्रांत में ग्यारह इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में तीन और ग्वांगडोंग प्रांत में दो मामले सामने आए हैं। कि चीन में कोरोना वायरस से 4,634 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चीन में अब तक कुल 83,017 मामले सामने आ चुके हैं।

- ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई है जबकि देश में COVID-19 से मौत का आंकड़ा 29,000 से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 16,409 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार देश में कुल पुष्टि मामलों की संख्या 514,849 है। पिछले 24 घंटों में ब्राज़ील का COVID-19 मौत का आंकड़ा 408 से और बढ़कर अब 29,314 तक पहुंच गया है।

- इटली में पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक COVID-19 मरीजों की मौत हुई। जिससे देश में मौत का आंकड़ा 33,415 हो गया है। इटली में कोरोना के अब तक 2,33,019 मामले सामने आ चुके हैं।

- इजरायल में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 17,071 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौतों की संख्या 284 से बढ़कर 285 हो गई है। रिकवरी की संख्या 14,792 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,994 तक पहुंच गई है। 

- तुर्की में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री फह्रेटिन कोका ने रविवार को ट्वीट कर रविवार को यहां 839 नए COVID-19 मामलों की पुष्टि की। तुर्की में COVID-19 मामलों की संख्या 163,942 तक पहुंच गई।

- जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 598 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,04,356 तक पहुंच गया है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 17,88,762 मामले सामने आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.