Move to Jagran APP

खूंखार आतंकियों को पाकिस्तान देता है पेंशन, वैश्विक स्तर पर भारत ने पड़ोसी देश की खोली पोल

जेनेवा में भारत के स्थाई मिशन में प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा कि गंभीर आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वह मानवाधिकार परिषद का समय नष्ट न करे और पहले अपने यहां आंतवादियों को शरण देना बंद करे।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 03:57 PM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 06:15 PM (IST)
खूंखार आतंकियों को पाकिस्तान देता है पेंशन, वैश्विक स्तर पर भारत ने पड़ोसी देश की खोली पोल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो

जेनेवा, एजेंसियां। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भयानक दौर से गुजरने के बाद भी वह अपने यहां खूंखार और प्रतिबंधित आंतकवादियों को सरकारी कोष से पेंशन दे रहा है। सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। यहां संस्थागत तरीके अल्पसंख्यकों व अन्य समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है।

prime article banner

भारत ने मानवाधिकार परिषद के 46वें अधिवेशन में पाकिस्तानी प्रतिनिधि के बयान का उत्तर देते हुए कहा कि पाक इस मंच का भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए दुरुपयोग कर रहा है।

जेनेवा में भारत के स्थाई मिशन में प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा कि गंभीर आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वह मानवाधिकार परिषद का समय नष्ट न करे और पहले अपने यहां आंतवादियों को शरण देना बंद करे।

उन्होंने कहा कि परिषद के सभी सदस्य देश ये जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकवादी सबसे ज्यादा पाकिस्तान में ही हैं।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पुराने और पवित्र स्थलों को किया जा रहा समाप्त

भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि मानवाधिकार परिषद पाकिस्तान से यह सवाल पूछे कि स्वतंत्र देश होने के बाद से आखिर उसके यहां क्रिश्चियन, हिंदू और सिख समुदाय की संख्या क्यों कम होती जा रही है। क्यों इन समुदाय और अहमदिया, शिया, पख्तून, सिंधी और बलूचों को ईशनिंदा कानूनों में फंसाया जा रहा है। क्यों इन समुदायों का जबरिया धर्म परिवर्तन हो रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पुराने और पवित्र स्थलों को समाप्त किया जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं। इन समुदाय के लोगों की अवैध हिरासत में मौतें हो रही हैं।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर इस्लामी सहयोग संगठन के बयान को भी नकारते हुए कहा कि कश्मीर उसका अभिन्न और अविभाज्य अंग है। इस मुद्दे पर किसी भी संगठन को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। यह अफसोस की बात है कि इस्लामी सहयोग संगठन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए शह दे रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.