Move to Jagran APP

लद्दाख में सैनिकों पर चीनी सेना की ओर से 'माइक्रोवेव वेपन' के इस्तेमाल को भारत ने नकारा

लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर चीनी सेना द्वारा माइक्रोवेव हथियारों के इस्तेमाल किए जाने के दावे को भारत ने खारिज किया है। चीनी प्रोफेसर द्वारा यह दावा किया गया था। इसके अनुसार भारतीय सैनिकों के कब्जे वाली चोटियों पर कब्जा जमाने के लिए चीन ने ऐसा किया था।

By TaniskEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 01:39 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 02:01 PM (IST)
लद्दाख में सैनिकों पर चीनी सेना की ओर से 'माइक्रोवेव वेपन' के इस्तेमाल को भारत ने नकारा
भारतीय सैनिकों पर माइक्रोवेव हथियारों के इस्तेमाल नहीं हुआ।

वाशिंगटन, एएनआइ। भारत ने मंगलवार को लद्दाख में चीन की सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर माइक्रोवेव हथियारों के इस्तेमाल किए जाने के दावे को खारिज कर दिया। यह दावा एक चीनी प्रोफेसर ने किया था। प्रोफेसर के दावे के अनुसार लद्दाख में भारतीय सेना के कब्जे वाली चोटियों को खाली कराने के लिए चीनी सेना ने इन हथियारों का इस्तेमाल किया था। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, बीजिंग के प्रोफेसर की बात का हवाला देते हुए चीन माइक्रोवेव हथियारों का उपयोग करने को लेकर 'फर्जी खबर' फैला रहा है।

prime article banner

वाशिंगटन के एग्जामिनर के अनुसार, बीजिंग स्थित प्रोफेसर ने दावा किया कि चीनी बलों ने हथियार इस्तेमाल न करने के दशकों पुराने समझौते का सम्मान करते हुए लड़ने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल किया था। यूके के एक अखबार के अनुसार चीन की रेनमिन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एसोसिएट डीन जिन केनरांग ने दावा किया था कि भारतीय सैनिकों द्वारा कब्जे में ली गई दोनों चोटियां सामरिक दृष्टि से काफी अहम थीं। फायरिंग न करने के आदेश के कारण सैनिकों ने माइक्रोवेव हथियों का इस्तेमाल करते हुए चोटियों पर हमला किया। इससे यहां माइक्रोवेव ओवन जैसी स्थिति बन गई और भारतीय सैनिकों को परेशानी होने लगी और वे भाग गए।

ऐसा कभी नहीं हुआ

जिन केनरांग ने कहा, '15 मिनट में, पहाड़ी पर कब्जा जमाए बैठे भारतीय सैनिकों को उल्टी होने लगी। उन्हें खड़ा होने में भी दिक्कत हो रही थी। इसलिए वे भाग गए। इसी तरह हमने यहां अपना कब्जा जमाया। प्रोफेसर ने दावा किया कि हमला 29 अगस्त को हुआ था, लेकिन भारतीय अधिकारी ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ। अगर उन्होंने वहां कब्जा कर लिया है, तो चीन अभी भी भारत को इन ऊंचाइयों से हटने के लिए क्यों कह रहा है? हमारे सैनिक, टैंक और उपकरण अभी भी वहां हैं, और हम ऊंचाइयों से नीचे नहीं आए हैं।

क्षेत्र भारत के नियंत्रण में

भारतीय अधिकारियों ने सितंबर की शुरुआत में कहा था कि चीनी बलों ने 29 अगस्त को 'भड़काऊ' कदम उठाया था। उस समय चीनी अधिकारियों ने स्वीकार किया था कि यह क्षेत्र भारत के नियंत्रण में है। गौरतलब है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच मई में एलएसी के पास गलवन में हिंसक झड़प हो गई थी। दोनों पक्षों को नुकसान हुआ था। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की थी, जिसके बाद यह झड़प हुई।

माइक्रोवेव हथियार क्या हैं

माइक्रोवेव, इलेक्ट्रो मेग्नेटिक रेडिएशन का एक रूप होता है। इसका खाना पकाने और रडार सिस्टम में उपयोग होता है। कई देशों में इस तकनीक को हथियारों के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए रिसर्च चल रहा है। माइक्रोवेव हथियार कम घातक होते हैं। यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है।   

जानें क्‍या होते हैं माइक्रोवेव हथियार और कितने होते हैं घातक, दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन कर चुका इस्‍तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.