Move to Jagran APP

Time Magazine Top Influential Persons: टाइम मैग्जीन के 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए गौतम अदाणी और एडवोकेट करुणा नंदी

Time Magazine Top influential Persons टाइम मैग्जीन ने गौतम अदाणी के बारे में लिखा है कि कभी क्षेत्रीय स्तर से शुरुआत करने वाले अदाणी आज एयरपोर्ट निजी बंदरगाहों सौर और तापीय ऊर्जा और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार से जुड़े हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 10:56 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 06:00 AM (IST)
Time Magazine Top Influential Persons: टाइम मैग्जीन के 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए गौतम अदाणी और एडवोकेट करुणा नंदी
कारोबारी गौतम अदाणी और एडवोकेट करुणा नंदी की फाइल फोटो

न्यूयार्क, प्रेट्र। टाइम मैगजीन ने दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी और एडवोकेट करुणा नंदी को 2022 के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है। टाइम ने गौतम अदाणी के बारे में लिखा है कि कभी क्षेत्रीय स्तर से शुरुआत करने वाले अदाणी आज एयरपोर्ट, निजी बंदरगाहों, सौर और तापीय ऊर्जा और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार से जुड़े हैं। साथ ही टाइम मैग्जीन ने कहा कि अदाणी दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के दिग्गज कारोबारी हैं, लेकिन वे लोगों की नजरों से दूर रहते हैं और चुपचाप अपना कारोबारी साम्राज्य बढ़ाने में लगे हैं।

prime article banner

पत्रिका ने करुणा नंदी को महिला अधिकारों की चैंपियन बताया है, जो कोर्ट के अंदर और बाहर अपनी आवाज को सशक्त तरीके से पेश करती हैं। साथ ही नंदी के बारे में कहा गया कि वे महिला अधिकारों की पैरोकार हैं। जिन्होंने दुष्कर्म विरोधी कानूनों में सुधार की हिमायत की और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े मुकदमे लड़े हैं।

बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और चीनी राष्ट्रपति भी हैं शामिल

इस सूची में जो बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सला वोन डेर लेयन, प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, एपल के सीईओ टिम कुक और मीडिया दिग्गज ओप्रा विन्फ्रे शामिल हैं।

मनोरंजन क्षेत्र से टाइम ने इन लोगों को किया शामिल

इसके साथ ही टाइम पत्रिका ने अपने 100 प्रतिभाशाली लोगों में मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े चैनिंग टैटम, पीट डेविडसन, अमांडा सेफ्राइड, जेंडाया, एडेल, सिमू लियू, मिला कुनिस, ओपरा विनफ्रे, अहमिर क्वेस्टलोव थाम्पसन, मैरी जे ब्लिज, मिरांडा लैम्बर्ट, जान बैटिस्ट और कीनू रीव्स को अपनी लिस्ट में जगह दी है। इसके अलावा एथलीट्स में नाथन चेन, एलेक्स मार्गन, एलीन गु, कैंडेस पार्कर, एलेक्स मार्गन, मेगन रैपिनो और बेकी सारब्रुन और राफेल नडाल का नाम है।

यह भी पढ़ें : पढ़ाई के बाद अब बेकार नहीं घूमेगा कोई भी छात्र, उच्च शिक्षा के दौरान प्रत्येक स्तर पर अनिवार्य रूप से मिलेगी स्किल की भी शिक्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.