Move to Jagran APP

सावधान! Facebook पर बने किसी QUIZZ का हिस्सा तो आपका डाटा खतरे में है

फेसबुक क्विज के एक डेवलपर ने करीब 120 करोड़ यूजर्स प्राइवेट डाटा के साथ समझौता किया है। यह एक और बड़ी लीक है।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Sat, 30 Jun 2018 07:50 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jun 2018 08:07 AM (IST)
सावधान! Facebook पर बने किसी QUIZZ का हिस्सा तो आपका डाटा खतरे में है
सावधान! Facebook पर बने किसी QUIZZ का हिस्सा तो आपका डाटा खतरे में है

सैन फ्रांसिस्को (आइएएनएस)। आपने अक्सर फेसबुक पर किसी न किसी QUIZZ को खेला होगा या फिर उसे अपनी वॉल पर शेयर किया होगा। जैसे पिछले जन्म में आप क्या थे? आप अगर राजनेता होते तो कैसे दिखते? आपका सच्चा दोस्ता कौन है? अगले जन्म में आप कहां पैदा होंगे? इन बगैरह-बगैरह सवालों वाली क्विज खेलकर आपको भी बड़ा मजा आता है। आप शेयर करते हैं, तो आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद यूजर्स भी इसे एक बार जरूर ट्राय करते हैं। लेकिन अब आप जरा ऐसे क्विज से हो जाएं सवाधान, नहीं तो ये आपको महंगी साबित हो सकती हैं।  दरअसल, ऐसी क्विज एप के जरिए आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा रहता है। साइबर एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया यूजर्स से ऐसे क्विज एप से दूर रहने की सलाह दी है।

prime article banner

अब फेसबुक क्विज के जरिए डाटा लीक  
दरअसल, फेसबुक पर करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने का आरोप लग चुका है। इसके बाद से इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। अब एक बार फिर फेसबुक के जरिए डाटा चोरी का मामला सामने आया है। फेसबुक क्विज के एक डेवलपर ने करीब 120 करोड़ यूजर्स का प्राइवेट डाटा के साथ समझौता किया है। यह एक और बड़ी लीक है। मीडिया रिपोर्ट में डाटा लीक होने की जानकारी सामने आई है।

सिक्यूरिटी रिसर्च करने के दौरान पाया गया कि पर्सनैलिटी क्विज एप 2016 से एकत्रित ऑनलाइन थर्ड पार्टी ब्योरा प्रदर्शित कर रहा है। नेमटेस्ट के पीछे जर्मन एप मेकर सोशल स्वीटहर्ट्स नाम की कंपनी है। इस कंपनी ने व्हिच डिजनी प्रिंसेस आर यू? जैसे लोकप्रिय सोशल क्विज तैयार किए हैं। सोशल क्विज को कंपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर वितरण कर रही है।

इससे पहले डाटा स्कैंडल को लेकर फेसबुक विवादों में आ चुका है। ब्रिटेन की कैब्रिज एनालिटिका पर आठ करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स डाटा हार्वेस्ट करने का आरोप लगा था। अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेशी के दौरान कंपनी के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने सांसदों से कहा कि उनका निजी डाटा भी यूजर्स डाटा का हिस्सा है। ब्रिटेन के राजनीतिक परामर्श दाता फर्म के साथ अनुचित तरीके से डाटा साझा किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.