Move to Jagran APP

Coronavirus World Updates : दुनिया में कोरोना पीड़ि‍तों का आंकड़ा 51 लाख के पार, जाने क्‍या है दुनिया के अन्‍य देशों का हाल

अब तक कोरोना के चलते तीन लाख 32 हजार से ज्यादा पीड़ि‍त दम तोड़ चुके हैं। इस महामारी से विश्व में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 02:18 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 02:18 AM (IST)
Coronavirus World Updates : दुनिया में कोरोना पीड़ि‍तों का आंकड़ा 51 लाख के पार, जाने क्‍या है दुनिया के अन्‍य देशों का हाल

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनियाभर में फैल चुकी कोरोना महामारी फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है। इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का वैश्विक आंकड़ा 51 लाख के स्तर को पार कर गया है। अब तक कोरोना के चलते तीन लाख 32 हजार से ज्यादा पीड़ि‍त दम तोड़ चुके हैं। इस महामारी से विश्व में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। दुनिया के इस सबसे ताकतवर देश में 16 लाख 4 हजार से ज्यादा मामले हैं। जबकि अमेरिका के बाद रूस, ब्राजील, स्पेन, ब्रिटेन और इटली भी कोरोना के कहर से कराह रहे हैं। ब्राजील में बीते 24 घंटे में करीब 20 हजार नए मामले मिले। जबकि स्पेन में कोरोना की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन की अवधि सात जून तक बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रस्ताव पर संसद की मुहर लग गई है। 

loksabha election banner

संक्रमितों की संख्‍या अमेरिका, रूस और ब्राजील में ज्‍यादा 

अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना पीड़ि‍तों का वैश्विक आंकड़ा गुरुवार सुबह 51 लाख की संख्या पार 51 लाख 13 हजार से अधिक हो गई है। संक्रमित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद रूस और ब्राजील हैं। रूस में तीन लाख 17 हजार से ज्यादा लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ब्राजील में दो लाख 96 हजार से अधिक मामले हैं। इन दोनों देशों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। स्पेन, ब्रिटेन और इटली में भी दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ि‍त हैं। जबकि यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में हुई हैं। इस देश में 35 हजार से अधिक की जान जा चुकी हैं। इस वायरस का पहला मामला गत दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। यहां से यह पूरी दुनिया में फैल गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गत 11 मार्च को कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित किया था।

ईरान में दस हजार स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित

कोरोना महामारी से जूझ रहे ईरान में दस हजार हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गए। अब तक 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की मौत भी हो चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि मुल्क में बीते 24 घंटे के दौरान 66 और पीड़ि‍तों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 7,245 हो गया है। इस दौरान 2,392 नए मामले पाए गए हैं।

वुहान में एक दिन में नौ लाख टेस्ट

चीन में कोरोना महामारी का केंद्र रहे वुहान शहर में बुधवार को एक दिन में करीब नौ लाख टेस्ट किए गए। एक दिन पहले करीब साढ़े आठ लाख टेस्ट किए गए थे। कोरोना के दोबारा खतरे को देखते हुए 1.1 करोड़ की आबादी वाले पूरे वुहान का टेस्ट किया जा रहा है। इस बीच चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयेाग ने बताया कि देश में 33 नए मामले पाए गए। इनमें से 31 बिना लक्षण वाले मामले हैं। चीन में ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

अफ्रीका में 91 हजार से ज्यादा मामले

अफ्रीकी महाद्वीप में भी कोरोना पीड़ि‍तों की तादात 91 हजार 598 हो गई है। 2,912 पीड़ि‍तों की मौत हो चुकी है। 55 सदस्यीय अफ्रीकी यूनियन में सबसे ज्यादा 17 हजार 200 मामले दक्षिण अफ्रीका में हैं। मिस्र में 13 हजार 484 लोग संक्रमित हैं। जबकि अल्जीरिया और मोरक्को में सात-सात हजार से ज्यादा मामले हैं।

कहां क्‍या है स्थिति 

- सिंगापुर में 448 नए मामलों को लेकर कोरोना पीड़ि‍तों का आंकड़ा बढ़कर 29 हजार 812 हुआ

-कनाडा में महामारी की रोकथाम के लिए लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह

-पाकिस्तान में तीन मीडियाकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

- नेपाल में 17 नए मामलों के साथ कोरोना पीड़ि‍तों की तादात बढ़कर 444 हुई

-मलेशिया में इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में 35 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए

-दक्षिण कोरिया के देगू शहर में एक छात्र के संक्रमित मिलने एक स्कूल बंद किया गया

सबसे प्रभावित देश

देश मौत संक्रमित 

अमेरिका 95,601 16,04,109

ब्रिटेन 36,042 250,908

इटली 32,486 2,28,006

फ्रांस 28,132 1,81,575

स्पेन 27,940 2,80,117

ब्राजील 19,038 2,94,152

जर्मनी 8,273 178,568

ईरान 7,249 1,29,341

तुर्की 4,249 1,53,548

रूस 3,099 3,17,554


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.