Move to Jagran APP

कोरोना से ब्राजील में 1,175 लोगों की मौत, अमेरिका में फ‍िर एक लाख के करीब मामले, डेल्‍टा वैरिएंट से सहमा चीन

कोरोना का बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट अब तक दुनिया के 135 देशों में पाया जा चुका है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यदि संक्रमण फैलने की रफ्तार नहीं थमी तो अगले हफ्ते तक कोरोना के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ को पार कर जाएंगे।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 04:28 PM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 11:25 PM (IST)
कोरोना से ब्राजील में 1,175 लोगों की मौत, अमेरिका में फ‍िर एक लाख के करीब मामले, डेल्‍टा वैरिएंट से सहमा चीन
दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना का बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट अब तक दुनिया के 135 देशों में पाया जा चुका है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यदि संक्रमण फैलने की रफ्तार नहीं थमी तो अगले हफ्ते तक कोरोना के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ को पार कर जाएंगे। ब्राजील और अमेरिका एक बार फ‍िर कोरोना की चपेट में हैं। बीते 24 घंटे में ब्राजील में 1,175 लोगों की महामारी से मौत हो गई है जबकि अमेरिका नए मामले एक बार फिर एक लाख के करीब पहुंच गए हैं। आइए जानें दुनिया के विभिन्‍न मुल्‍कों में महामारी के चलते कैसे हैं हालात...

loksabha election banner

ब्राजील में 1,175 लोगों की मौत

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सिन्‍हुआ के हवाले से बताया है कि बीते 24 घंटों में ब्राजील में महामारी से 1,175 लोगों की मौत हो गई है जबकि रिकॉर्ड 40,716 नए मामले सामने आए हैं। ब्राजील के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,026,533 हो गया है जबकि 559,607 लोग महामारी से मारे जा चुके हैं। ब्राजील की सरकार का कहना है कि मुल्‍क महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है।

अमेरिका में फ‍िर एक लाख के करीब मामले

अमेरिका में कोरोना के नए मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका में बुधवार को 94819 नए मामले सामने आए। बताया जा रहा है कि कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट तेजी से अमेरिका को अपनी गिरफ्त में जकड़ रहा है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फॉउसी का कहना है कि डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से आने वाले कुछ सप्‍ताह में देश में मामले दोगुना हो जाएंगे। मालूम हो कि अमेरिका में आने वाले कुल मामलों में से करीब 83 फीसद केस के लिए कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट ही जिम्‍मेदार रहा है।

जापान में मिले 15 हजार नए केस

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जापान में कोरोना संक्रमण फिर ब़़ढ गया है। देशभर में बुधवार को 15 हजार से ज्यादा नए केस पाए गए। इनमें से पांच हजार से अधिक राजधानी टोक्यो में मिले। यह शहर इस समय ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है।

डेल्‍टा वैरिएंट से सहमा चीन

दुनिया को महामारी बांटने के आरोपों में घिरे चीन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। इसकी वजह से शहरों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की रणनीति फिर से अपनानी पड़ रही है। 15 लाख की आबादी वाले वुहान में आवाजाही को बंद कर दी गई है। कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि संक्रमण के नए मामले उन लोगों में भी सामने आए हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि टीकाकरण तेज करके और संक्रमितों का इलाज करके ही संक्रमण को रोकने की जरूरत है। लॉकडाउन से बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।

इंडोनेशिया में 640 डॉक्‍टरों की मौत

इंडोनेशिया में महामारी से अब तक 640 डॉक्‍टरों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सिन्‍हुआ के हवाले से बताया है कि सबसे ज्‍यादा डॉक्‍टरों की मौत इस साल जुलाई महीने में दर्ज की गई है। संक्रमण से मरने वाले डॉक्‍टरों में सर्वाधिक पुरुष हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महामारी से 535 पुरुष डॉक्‍टरों और 105 मह‍िला डॉक्‍टरों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में महामारी से अब तक 80,598 लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया में अब तक संक्रमण के 3,082,410 मामले दर्ज किए गए हैं।

तुर्की में तीन महीने बाद बढ़े मामले

तुर्की में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,822 नए मामले सामने आए हैं। चार मई के बाद से संक्रमितों का यह अधिकतम एकदिनी आंकड़ा है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई की शुरुआत के बाद से संक्रमितों की संख्या पांच गुना से अधिक बढ़ गई है। तुर्की में 16 अप्रैल को रिकॉर्ड 63,082 मामले दर्ज किए गए थे। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से 122 लोगों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में 262,048 नमूनों की जांच की गई है।

135 देशों में पहुंचा डेल्‍टा वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना का बेहद संक्रामक डेल्‍टा वैरिएंट अब 135 देशों में पहुंच गया है। इसकी पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी। समाचार एजेंसी रायटर के डाटा के अनुसार बुधवार को कोरोना मरीजों का वैश्विक आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच गया जबकि अब तक 42 लाख से ज्यादा पीडि़तों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ के ताजा डाटा के मुताबिक कोरोना के बीटा वैरिएंट के मामले अब तक 132 देशों में पाए गए हैं। गामा वैरिएंट 81 देशों में दस्तक दे चुका है जबकि अल्फा वैरिएंट 182 देशों में पहुंचा है।

डब्ल्यूएचओ का टीकाकरण पर जोर

बीते एक हफ्ते के दौरान दुनिया में कोरोना के 40 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए। ये मामले 26 जुलाई से एक अगस्त के दौरान मिले। हालांकि इस अवधि में मरने वालों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। इससे पहले वाले सप्ताह में 64 हजार पीडि़तों की जान गई थी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने गरीब देशों में टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमीर और गरीब देशों में टीकाकरण के अंतर को पलटने की जरूरत है। टेड्रोस ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि सितंबर तक हर देश में दस फीसद आबादी का टीकाकरण पूरा हो जाए।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.