Move to Jagran APP

अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में 2,579 मौतें, ब्राजील में 935 और रूस में 793 की गई जान, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

दुनियाभर में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22.81 करोड़ हो गया है जबकि महामारी से 46.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 10:18 PM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 05:54 AM (IST)
अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में 2,579 मौतें, ब्राजील में 935 और रूस में 793 की गई जान, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल
अमेरिका, रूस और ब्राजील महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित हैं।

वाशिंगटन [द न्‍यूयार्क टाइम्‍स/एजेंसियां]। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत की स्थिति पर पश्चिमी मीडिया का हायतौबा मचाना सबको याद है लेकिन अब ऐसे ही हालात सबसे शक्तिशाली और साधन संपन्न देश अमेरिका में देखने को मिल रहे हैं। अमेरिका संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बावजूद प्रतिदिन औसतन 2,000 मौतें हो रही हैं और संक्रमण के 99 फीसद मामलों में वायरस का डेल्टा वैरिएंट ही मिल रहा है। यही नहीं रूस और ब्राजील कोरोना महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित हैं।

loksabha election banner

एक दिन में 2,579 लोगों की मौत

अमेरिकी अखबार 'द न्‍यूयार्क टाइम्‍स' के मुताबिक शनिवार को अमेरिका में मौतों का सात दिनों का औसत 2,012 तक पहुंच गया जब शुक्रवार को देश में 2,579 मौतें दर्ज की गईं। 13 सितंबर को कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 2.85 लाख तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से उसमें कमी आई है और शुक्रवार को देश में 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए।

अस्पतालों में बढ़ रही बच्चों की संख्या

सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार चेताया कि देश में बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने कहा, 'अब अस्पतालों में ज्यादा बच्चे आ रहे हैं क्योंकि डेल्टा वैरिएंट बड़ों-बच्चों सभी में ज्यादा तेजी से फैलता है।' वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एरिजोना में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई जबकि 2,742 नए मामले सामने आए। एरिजोना में अब तक 19,487 लोगों की महामारी से मौत हो गई है।

अलबामा में जन्म से ज्यादा हुई मौतें

अलबामा राज्य के इतिहास में पहली बार पिछले साल जन्म से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डा. स्काट हैरिस ने बताया कि पिछले साल प्रदेश में कुल 64,714 लोगों की मौत हुई जबकि 57,641 बच्चों का जन्म हुआ। प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध और 1918 में फ्लू महामारी के दौरान भी ऐसा नहीं हुआ था।

अलास्‍का में स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक फ्लोरिडा में शुक्रवार को 11,275 मामले दर्ज किए गए। फ्लोरिडा में अब तक 35 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 51,240 लोगों की मौत हो चुकी है। अलास्का में पिछले दो हफ्तों में प्रति 100,000 लोगों पर 1,200 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। अलास्का में बढ़ते मामलों को देखते हुए सैन्य नेतृत्व ने लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा की है। सैन्य कर्मियों से कहा गया है कि वे ऐसे स्थानों पर जाने से बचें जहां पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।

कोरोना को हराने के लिए बूस्टर डोज जरूरी : डा. फासी

वहीं समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने रविवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा के लिए जल्द ही वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी हो जाएगी। हालांकि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) 16 साल और अधिक उम्र के लोगों में तीसरी बूस्टर डोज के व्यापक इस्तेमाल को खारिज कर चुका है। एफडीए ने अपने प्रस्ताव में हालिया इजरायली अध्ययन के आंकड़ों को शामिल किया है जिनके मुताबिक वैक्सीन की बूस्टर डोज 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को संक्रमण और गंभीर बीमारी दोनों से बचा सकती है।

ब्राजील में फिर बढ़ा संक्रमण, 935 की मौत

ब्राजील में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ब्राजील संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 2.12 करोड़ से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं जबकि 590,508 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

रूस में 24 घंटे में 793 की मौत

रूस में कोरोना से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही हैं। रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,174 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ संक्रमितों का आकड़ा 7,274,928 हो गया है। रूस में महामारी ने बीते 24 घंटे में 793 लोगों की जान ली है जिससे मृतकों की कुल संख्‍या 1.93 लाख से ज्‍यादा हो गई है। वहीं फ्रांस में 5,814 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,037,931 हो गया है। इटली में रविवार को संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,838 नए मामले सामने आए।

ट्रंप के इलाज में इस्‍तेमाल नुस्‍खे को आजमाएगा ब्रिटेन 

ब्र‍िटेन में बीते 24 घंटे में 29,612 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,429,746 हो गया है। ब्रिटेन में एक दिन में 56 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 135,203 हो गई है। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना के गंभीर रोगियों पर उस इलाज को अपनाया जाएगा जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए रोनाप्रेव से इलाज की शुरुआत की गई है।

दुनिया भर में 46.8 लाख से ज्यादा मौतें

समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22.81 करोड़ हो गया है जबकि महामारी से अब तक 46.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है। अमेरिका 42,048,376 संक्रमितों और 673,464 मौतों के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कहां से आया कोरोना... चीन पर फिर उठे सवाल

विज्ञान पत्रिका लैंसेट ने यू-टर्न लेते हुए 16 अंतरराष्ट्रीय विज्ञानियों के हवाले से एक खुला पत्र छापकर कोरोना की उत्पत्ति के मामले में पारदर्शी तरीके से जांच की मांग की है। लैंसेट ने कहा है कि कोरोना की उत्पत्ति का सीधा प्रमाण अब तक नहीं मिला है जिससे इसके प्रयोगशाला से लीक होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। सनद रहे लैंसेट ने डेढ़ साल पहले लैब लीक थ्योरी को खारिज कर दिया था। विस्‍तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट- चीन का बचाव करने वाली लैंसेट ने उठाई आवाज, कोरोना की उत्‍पत्ति की होनी चाहिए जांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.