Texas Shooting: टेक्सस गोलीबारी पर बोले राष्ट्रपति बाइडन- ऐसी घटनाएं देख थक चुका हूं, बंदूक लाबी के खिलाफ सब मिलकर कब होंगे खड़े?
Texas Shooting राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कोई भी हमलावर छोड़ा नहीं जाएगा और अब बाते नहीं केवल कार्रवाई होगी। राष्ट्रपति ने मंगलवार को भावुक अपील के साथ गन लाबी के खिलाफ एक अभियान छेड़ने की भी बात कही।

वाशिंगटन, एपी। अमेरिका के टेक्सस में एक स्कूल में हुई गोलीबारी से 19 बच्चों समेत 21 की मौत हो गई है, जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा विभाग सकते में आया हुआ है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी खुला आह्वान कर दिया है कि कोई भी हमलावर छोड़ा नहीं जाएगा और अब बाते नहीं केवल कार्रवाई होगी। राष्ट्रपति ने मंगलवार को बंदूक रखने पर नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। उन्होंने भावुक अपील के साथ गन लाबी के खिलाफ एक अभियान छेड़ने की भी बात कही। बता दें कि बाइडन हाल ही में एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौटें हैं जिसके बाद ये घटना होने से वे काफी आहत हैं।
अब बहुत हुआ, कुछ करना ही होगा
रूजवेल्ट रूम में पत्नी जिल बाइडन के साथ खड़े जो बाइडन ने कहा, 'मैं अब अमेरिका में इन सभी घटनाओं को देख कर थक चुका हूं, हमें अब कुछ एक्शन लेना होगा। राज्य के एक सीनेटर के अनुसार, कम से कम 19 छात्र इस गोलीबारी में मारे गए हैं, वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान शूटर मारा जा चुका है।
अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दूसरी ओर बाइडन ने अपनी यात्रा पर जाने से ठीक दो दिन पहले, न्यूयार्क के बफेलो में एक किराने की दुकान पर हुई शूटर में मारे गए 10 अश्वेत लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी और कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन बैक-टू-बैक गोलीबारी की घटनाओं ने अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।
बंदूक लाबी के खिलाफ खड़ा हो देश
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने घटना के बाद देश को संबोधित कर अमेरिकियों से बंदूक लाबी और कांग्रेस के सदस्यों से बंदूक कानून पारित करने के लिए एक साथ खड़े होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, "मुझे उम्मीद थी कि जब मैं राष्ट्रपति बनूंगा तो मुझे ऐसा नरसंहार देखना नहीं पड़ेगा।
दूसरी सबसे घातक घटना
बता दें कि यह घटना टेक्सास के राब प्राथमिक विद्यालय में घटी है जिसमें 19 बच्चों समेत 21 की मौत हो गई है।गौरतलब है कि 2012 सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय की शूटिंग के बाद यह सबसे घातक स्कूल शूटिंग मानी जा रही है।
Edited By Mahen Khanna