सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। भारतीय छात्र अभिषेक सुदेश (25) की हत्या करने के आरोपित अमेरिकी व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सैन बर्नार्डिनो पुलिस के सार्जेट अलबर्ट टेल्लो ने बताया कि एरिक डेवन (42) ने शनिवार सुबह आत्मसमर्पण कर दिया।
अभिषेक की गुरुवार दोपहर थैंक्सगिविंग डे के दिन साउथ ई. स्ट्रीट के 100 ब्लॉक में हत्या कर दी गई थी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची थी तब अभिषेक जमीन पर पड़ा था और उसके शरीर पर गोली मारे जाने का निशान था। घटनास्थल पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया था। संदिग्ध पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान कर ली थी।
टेल्लो ने बताया कि अभिषेक की हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। वह कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा था और एक मोटेल में पार्ट टाइम काम करता था।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।