अग्निपथ के विरोध में उत्तर बंगाल में भी विरोध प्रदर्शन
जागरण टीममालदा/रायगंज उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल काग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भार

जागरण टीम,मालदा/रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल काग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारत सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में रायगंज के घड़ी मोड़ के पास प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह और चेयरमैन गौराग चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर विरोध जताया और इस काले योजनाओं को वापस लेने की माग की। इस संदर्भ में तृका हिन्दी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार आम लोगों की जिंदगी तबाह करने वाली एक पर एक काला कानून और काली योजनाएं लेकर आती है। इससे पहले नोटबन्दी का फरमान किसी भी अर्थशास्त्री के पल्ले नहीं पड़े और न ही कृषि कानून किसी को समझ में आया था। उसी प्रकार न तो जीएसटी कानून किसी व्यावसायिक को समझ में आया और ही अग्निपथ योजना समझ में आ रही है। यह योजना देश के युवा और छात्र के लिए काला कानून बनकर आया, जिसके फंदे में फंसकर इनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा। दूसरी ओर इससे देश का सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो जाएगा। संगठन इसका जोरदार विरोध करती है और प्रधानमंत्री के इस विनाशकारी सोच की भ्रत्सना करती है। यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो जिला के प्रत्येक अंचल और कसबे में इसका विरोध होगा और केंद्र सरकार के विरुद्ध आदोलन किया जाएगा।
भारतीय सेना की अल्पकालिक भर्ती परियोजना अग्निपथ के खिलाफ बिहार में एक ट्रेन में आग लगा दी गई। अलग-अलग थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इस कारण कामाख्या-दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल शुक्रवार सुबह से मालदा टाउन स्टेशन पर खड़ी है। मालदा डिविजन के रेलवे अधिकारी ने बताया कि केवल ब्रह्मापुत्र मेल ही नहीं,सियालदह से कामरूप एक्सप्रेस, हट बाजार एक्सप्रेस, सियालदह-कामाख्या एक्सप्रेस देरी से चलेगी। इसके कारण यात्रियों में काफी रोष देखा गया।
कैप्शन : अग्निपथ योजना का विरोध करते तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ
Edited By Jagran