Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 : पुरुलिया में पीएम मोदी बोले, दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद

Lok Sabha Election 2019. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी मुझे थप्पड़ मारने को कहती है लेकिन उनका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद है। 23 मई को पता चल जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 05:08 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 05:08 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  पुरुलिया में पीएम मोदी बोले, दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद
Lok Sabha Election 2019 : पुरुलिया में पीएम मोदी बोले, दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद

पुरुलिया, विश्वजीत भट्ट।  पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सैनिक स्कूल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरजे तो फिर यहां उपस्थित डेढ़ लाख से अधिक लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। ठीक 11.55 में नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे और 12.05 में अपना संबोधन शुरू किया। मोदी ने स्थानीय लोगों को 'सोबाय के आमार नमस्कार, आपनार केमोन आछे' कहकर अभिवादन किया। उमस भरी गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने कहा कि दीदी मुझे थप्पड़ मारने को कहती है, लेकिन उनका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद है। 23 मई को पता चल जाएगा।  मां, मानुष, माटी की बात करके दीदी राजनीति करती है। आज प. बंगाल की माएं संतानों की सुरक्षा के लिए बेचैन हैं। माटी लाल रंग से रंगी हुई है। मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है। 

loksabha election banner

प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी को गाली देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। पांच चरणों में देश ने एकमत होकर जो मतदान किया है, उसे देख विरोधी हताश हो गए हैं। पुरुलिया को धरती को नमन करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है। पूरा देश आपके साथ है। पुरुलिया आज जो सोचता है, वहीं कल का पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है। ममता दीदी के दिन अब गिनती के रह गए हैं। 23 मई को जब नतीजे आएंगे, तो दीदी की सत्ता का अवसान शुरू हो जाएगा। सबका हिसाब चुकता हो जाएगा।

खदेड़े जायेंगे घुसपैठिए

मैं आश्वासन देता हूं कि टीएमसी (तृणमूल कांग्र्रेस) ने घुसपैठियों को अपना कैडर बनाया है, इनकी चुन-चुनकर पहचान होगी। पूरा पश्चिम बंगाल से घुसपैठिये खदेड़ दिए जाएंगे। पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रति रुझान देखकर दीदी डर गई है, बौखलाई हुई है। दीदी कहती है, मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हूं। मैंं तो आपको दीदी कहता हूं, आदर करता हूं। आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा। लेकिन मैं यही कहूंगा कि अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों के पैसे लूट लिए। तब आपको किसी से डर नहीं लगता। मां, मानुष, माटी की बात करके दीदी राजनीति करती है। आज प. बंगाल की माएं संतानों की सुरक्षा के लिए बेचैन हैं। माटी लाल रंग से रंगी हुई है। मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है। 

गुरुदेव को किया नमन

आज गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती है। मैं इस मंच से गुरुदेव को नमन करता हूं। आज ही के पवित्र दिन पर प. बंगाल से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना देश को प. बंगाल की धरती पर लांच किया था। आज देश का 21 करोड़ गरीब सुरक्षा के कवच से वंचित हो गए हैं। बंगाल के उत्साह का मैं भी दिल्ली में बैठा हुआ पूरा अनुभव करता हूं और सिर झुकाकर नमन करता हूं। 

दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को किया तार-तार

गरीबों को पक्के घर, उसमें शौचालय, बिजली की रोशनी, गैस कनेक्शन मिले तो सभी गरीब सिर उठाकर जी पाएंगे। आपका यह सेवक लगातार इसके लिए प्रयास कर रहा है। गुरुदेव ने कहा था कि मैं ऐसा भारत देखना चाहता हूं, जिसके हर नागरिक का मस्तक मान से ऊंचा हो। दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया। यहां के लोगों को वोट डालने के लिए भी सोचना पड़ता है। यदि लोग दूसरी पार्टियों का प्रचार करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाती है। लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां के बहुत सारे वीरों ने शहादत दी है। उनकी शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। 

नामदारों से मिल रही गले

नामदारों ने तो कोयला माफियाओं को ही सरकार बना दिया था। दीदी उन्हीं नामदारों से गले मिल रही है। गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने जितनी भी योजनाएं चलाई हैं, दीदी प. बंगाल में उनकी गति रोककर रखी है। लोगों का पीने का पानी तक नहीं दे पा रही है। 23 मई को जब नतीजे आएंगे और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तब पानी के लिए खास मुहिम चलेगी। अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा। किसानों व पशुपालकों के लिए भाजपा सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। 12 करोड़ छोटे किसानों के खाते में सीधे पैसे जा रहे हैं। ममता दीदी की प. बंगाल सरकार ने अभी तक यहां के किसानों की सूची तक नहीं दी है। इसी से पता चलता है कि वह गरीबों, किसानों का कितना भला चाहती है। बाकी के बचे दो चरणों में जब आपलोग पूरी ताकत से कमल खिलाएंगे तो दीदी केंद्र सरकार की एक भी योजना रोकने लायक नहीं रह जाएंगी। देश में फिर एक बार मजबूत सरकार बनाए, आपका एक-एक वोट मोदी के खाते में जाना चाहिए। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.