Move to Jagran APP

जलजमाव को लेकर अपनी ही सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ जमा पानी में ही धरने पर बैठे तृणमूल विधायक

उत्तर हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक गौतम चौधरी लंबे समय से जलजमाव के चलते परेशान अपने क्षेत्र के लोगों के विरोध के बाद शुक्रवार को अपनी ही सरकार व हावड़ा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमा हुए पानी में ही धरने पर बैठे गए।

By Vijay KumarEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 08:20 PM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 08:20 PM (IST)
जलजमाव को लेकर अपनी ही सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ जमा पानी में ही धरने पर बैठे तृणमूल विधायक
उत्तर हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक गौतम चौधरी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में लगातार हो रही बारिश के चलते हावड़ा का बामनगाछी इलाका काफी समय से जलमग्न है। जलजमाव के चलते इस इलाके में रहने वाले लोगों का घर से निकलना दूभर है। इस बीच उत्तर हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक गौतम चौधरी लंबे समय से जलजमाव के चलते परेशान अपने क्षेत्र के लोगों के विरोध के बाद शुक्रवार को अपनी ही सरकार व हावड़ा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमा हुए पानी में ही धरने पर बैठे गए।

loksabha election banner

दरअसल, लगातार की जा रही शिकायतों के बाद स्थानीय विधायक जब शुक्रवार सुबह उक्त इलाके का मुआयना के लिए पहुंचे तो उनको देखते ही लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ विधायक जमा पानी में ही कुर्सी लगाकर धरने पर बैठ गए। लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक यहां से जमा पानी नहीं निकल जाता तब तक वह यहां धरने पर बैठे रहेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हावड़ा नगर निगम के बामनगाछी इलाके में वार्ड नंबर सात के वाई रोड में पिछले 50 दिनों से जलजमाव है और स्थानीय प्रशासन इस ओर लापरवाह है।

पिछले दो महीने से वे लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं और जमा पानी के चलते गंदगी में रहने को मजबूर हैं। पलंग पर ही खाना बनाना पड़ता है। पेयजल की भी विकट समस्या हो गई है। पिछले दो महीने से परेशानी वे लोग झेल रहे हैं, लेकिन कोई देखनेवाला नहीं है। लोगों का कहना है कि गुरुवार को जब हमलोग विधायक गौतम चौधरी के पास जाकर यहां का हाल आकर देखने का अनुरोध किया, तब जाकर वे यहां आए थे।

वहीं, इस संबंध में विधायक गौतम चौधरी का कहना है कि लोगों को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए वे धरने पर बैठे हैं। अपनी ही सरकार के विरुद्ध इस धरने के बारे में पूछने पर विधायक ने कहा कि लोग पिछले 50 दिनों से इस जलजमाव से परेशान हैं। इसलिए जबतक पानी नहीं निकल जाता वे धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश तो होगी, इससे पहले भी हुई है लेकिन बारिश का पानी निकलना चाहिए। काफी दिनों से बारिश का पानी यहां जमा है, इसीलिए मैं यहां के लोगों के साथ बैठने का फैसला किया है।

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के भी सदस्य हैं चौधरी

बता दें कि तृणमूल विधायक चौधरी हावड़ा नगर निगम के मौजूदा प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य भी हैं। इससे पहले 2013 से 2018 तक चौधरी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) भी रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने कभी भी बामनगाछी इलाके में जलजमाव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जबकि इसी विभाग के वे एमएमआइसी थे। इसके अलावा आरोप है कि पिछले दो माह से बामनगाछी में पानी जमा है और विधायक अब आए हैं।

क्या कहना है निगम प्रशासक का

वहीं नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन सुजय चक्रवर्ती का कहना है कि कोलकाता भेजे गए दो बड़े पंपो को लाया गया है। इन दोनों पंपो को लगाने से कुछ हद तक पानी उतर जाएगा। उन्होंने कहा कि हर बार बारिश के बाद पानी उतर जाता था लेकिन इस बार 30 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा पानी हुआ है। इसलिए पानी उतरने में देर लग रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक से हमारी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि जब तक पानी कम नहीं होगा हम नहीं हटेंगे। वहां पर पंप लगाए जा रहे हैं और आशा करते हैं जल्द ही पानी कम हो जाएगा।

भाजपा ने बताया नाटक

इधर, भाजपा युवा मोर्चा के हावड़ा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने तृणमूल विधायक के इस धरने को नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक को लोगों की परेशानी का इतना ही ख्याल है तो उन्हें उत्तर हावड़ा से बामनगाछी जाने में 50 दिन क्यों लग गए?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.