Move to Jagran APP

West Bengal Lockdown: बंगाल में 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन की वजह से राउरकेला से चलेगी हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल

West Bengal Lockdown पश्चिम बंगाल में 29 जुलाई को लॉकडाउन के कारण हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल ओडिशा के राउरकेला से चलेगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 07:38 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 07:38 PM (IST)
West Bengal Lockdown: बंगाल में 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन की वजह से राउरकेला से चलेगी हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल
West Bengal Lockdown: बंगाल में 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन की वजह से राउरकेला से चलेगी हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल

कोलकाता, एएनआइ। West Bengal Lockdown: पश्चिम बंगाल में 29 जुलाई को लॉकडाउन के कारण हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल अब ओडिशा के राउरकेला से चलेगी। सोमवार को यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने दी। इधर, पूर्वी रेलवे (ईआर) ने बंगाल के कुछ स्टेशनों से 29 जुलाई को प्रस्थान करने और पहुंचने वाली विशेष ट्रेनों को भी रद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लागू पूर्ण लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया गया है। बंगाल सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार को लॉकडाउन के दौरान भी पूर्वी रेलवे ने हावड़ा व सियालदह स्टेशनों से खुलने वाली व आने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों को रद कर दिया था।

loksabha election banner

पूर्व रेलवे की ओर से एक बयान में बताया गया कि 28 जुलाई को नई दिल्ली से चलकर हावड़ा आने वाली ट्रेन संख्या 02302 और 29 जुलाई को वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 02301 रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार 27 और 29 जुलाई को सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर विशेष ट्रेन संख्या 02377 रद कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह विशेष ट्रेन 28 और 30 जुलाई को नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सियालदह-भुवनेश्वर (02201) और भुवनेश्वर-सियालदह (02202) विशेष ट्रेन 27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगी। अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पटना (02203) और पटना-हावड़ा (02204) विशेष ट्रेन 29 जुलाई को रद रहेगी। इसके अलावा पटना-शालीमार (02214) और शालीमार-पटना (02213) विशेष ट्रेन 28 और 29 जुलाई को नहीं चलेगी। 

बंगाल में रविवार को कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई व 2341 नए मामले आए। एक दिन पहले भी 42 मौतें हुई थीं और 2404 नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 58718 हो गई है जिनमें 19595 एक्टिव केस हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1372 हो गई है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 37751 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2097 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 2125 मरीजों को छुट्टी दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.