राज्य ब्यूरो, कोलकाताः महानगर के कालीघाट क्षेत्र के हरीश चटर्जी स्ट्रीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है। उनके आवास से कुछ कदम दूर तृणमूल के कद्दावर नेता व सांसद कल्याण बनर्जी का आवास है। सांसद कल्याण बनर्जी के इसी आवास पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से उक्त स्ट्रीट में हड़कंप मचा है। पहले तो कल्याण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, ऐसी अफवाह गुरुवार सुबह फैल गई थी। बाद में जब उनसे संपर्क किया गया, तो असली मामला सामने आया।
सांसद ने खुद कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। हालांकि, उनके आवास पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद से वह सपरिवार होम क्वारंटाइन हो गए हैं। हुगली जिले के श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड की तबीयत खराब हो गई तो उसकी जांच कराई गई, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।
इसके बाद उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उक्त आवास पर तैनात 12 लोगों के स्वाब परीक्षण के लिए भेजा गया है। गुरुवार को सांसद और उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के भी नमूने एकत्र कर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा। बताते चलें कि हरीश चटर्जी स्ट्रीट सघन आबादी वाला क्षेत्र है। वहां कोरोना के पहुंचने के बाद से हड़कंप मच गया है।
दूसरी ओर रिसड़ा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व तृणमूल नेता जाहिद खान की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई है। जाहिद खान का परिवार भी क्वारंटाइन में है। वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद बुधवार को राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी व पुत्र भी कोरोना से संक्रमित है।
कोलकाता में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO