सावधान! सिम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर अब चूना लगा रहे हैं साइबर अपराधी
लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक होने के साथ बैंक अकाउंट से निकल जा रहे रुपये कोलकाता पुलिस ने लोगों को किया सतर्क संदिग्ध मैसेज को नजर अंदाज करने की अपील जालसाजी द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक एवं एक मोबाइल नंबर भी रहता है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना काल में साइबर जालसाज लोगों को अपने झांसे में फंसा कर ठगी के लिए लगातार अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में अब साइबर अपराधी सिम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं और इसकी आड़ में उनके बैंक अकाउंट से पैसा साफ कर चूना लगा रहे हैं। कोलकाता पुलिस को हाल में इस तरह की कई शिकायतें मिली है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने लोगों सतर्क करते हुए संदिग्ध मैसेज को नजरअंदाज करने की अपील की है।
कोलकाता पुलिस द्वारा इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के वरिष्ठ साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि साइबर अपराधी विभिन्न मोबाइल आपरेटर कंपनी के नाम पर लोगों के मोबाइल में उनका सिम कार्ड बंद होने की जानकारी भरा मैसेज भेज रहे हैं। जालसाजी द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक एवं एक मोबाइल नंबर भी रहता है। भेजे गए लिंक पर तुरंत क्लिक कर केवाइसी फार्म न भरने पर 24 घंटे के भीतर सिम कार्ड और मोबाइल नंबर ब्लाक होने का डर दिखाया जाता है।
वहीं, इस मैसेज को पढ़कर अनजाने में जो लोग लिंक पर क्लिक कर फार्म भर रहे हैं, शातिर साइबर ठग उनका आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर व बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी लेकर प्रोसेस पूरा होने की जानकारी देकर मोबाइल में आए चार अक्षरों का वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से मोटी रकम निकाल ले रहे हैं। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोग लिंक पर क्लिक न कर मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सिम कार्ड के बंद नहीं होने का उपाय पूछते हैं तो जालसाज उन्हें मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवाते हैं। इसके जरिए फोन हैक कर मोटी रकम निकाल लेते हैं। इसके कारण कोलकाता पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने कभी भी अनजान मैसेज में मौजूद नंबर पर फोन नहीं करने की सलाह दी है।
संदिग्ध मैसेज को नजरअंदाज कर रहें सतर्क : कोलकाता पुलिस
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा का कहना है कि लोगों को सतर्क करने के लिए शहर के प्रत्येक थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में माइकिंग से भी लोगों को जागरूक कर रही है। विभिन्न इलाकों में लीफलेट लगा कर लोगों को इससे बचने का उपाय बताया जा रहा है ताकि लोग सतर्क रहकर ऐसे ठगों के झांसे में आने से बच सकें।
Edited By Priti Jha