Move to Jagran APP

बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में भीषण आग

-आग बुझाने में दिनभर जुटे रहे 30 इंजन, 10 अग्निशमन कर्मी हो गए जख्मी -मार्केट में हैं करीब 1,00

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 02:54 AM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 02:54 AM (IST)
बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में भीषण आग
बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में भीषण आग

-आग बुझाने में दिनभर जुटे रहे 30 इंजन, 10 अग्निशमन कर्मी हो गए जख्मी

loksabha election banner

-मार्केट में हैं करीब 1,000 दुकानें

-शनिवार रात करीब 2.24 बजे लगी आग

-करोड़ों की संपत्ति राख में तब्दील

-आग पर जल्दी पा लिया जाएगा काबू : ममता

............

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बदकिस्मती की चादर ओढ़कर एक और काली रात आई और इस बार बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट को खुद में समेट लिया। दिन..वही शनिवार। रविवार सुबह जब कोलकातावासी सोकर उठे तो 71, कैनिंग स्ट्रीट स्थित इस लैंडमार्क मार्केट के धू-धू कर जलने की खबर मिली। शनिवार रात करीब 2.45 बजे लगी भीषण आग को बुझाने एक-एक कर अग्निशमन विभाग के 30 इंजन पहुंचे। दिनभर मशक्कत चली लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। इस प्रयास में 10 अग्निशमन कर्मी जरूर घायल हो गए। कारोबारियों के सामने उनकी दुकानें जलती रहीं और वे बेबस होकर देखते रहे। अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति राख में बदल गई। रविवार सुबह 13 दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होने से पहले दमदम एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि अग्निशमन कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं और जल्द आग पर काबू पा लेंगे। हालांकि अग्निशमन विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस तरह की विकराल आग पर काबू पाने में दो दिन का समय लग सकता है। मार्केट में ढेर सारे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हैं, जो आग में घी का काम करेंगे। आग की वजह से इमारत में दरारें आ गई है जिससे दीवारें ढहने की आशका है। अग्निकांड के कारण कैनिंग स्ट्रीट, अमरतल्ला स्ट्रीट के एक हिस्से में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी घटना के लिए बागड़ी मार्केट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वहां अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं थी। मार्केट प्रबंधन को इस बाबत हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अग्निकांड के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है।

...........

पहले तल्ले से फैली आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 2.45 बजे बागड़ी मार्केट के पहले तल्ले से आग फैली। इस इमारत में करीब 1000 दुकानें हैं, जिनमें से 170 दुकानें दवा की है। इसके अलावा प्लास्टिक के सामान, खिलौने, कॉस्टमेटिक, ज्वेलरी, परफ्यूम समेत अन्य चीजों का यहां थोक कारोबार होता था। मार्केट के सघन व संकीर्ण इलाके में स्थित होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। हाइड्रोलिक लैडर का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सका। अग्निकांड की खबर पाकर सांसद सुदीप्त बंद्योपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी समेत अन्य मौके पर पहुंचे। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे।

-------------------

समय पर अग्निशमन इंजन के नहीं पहुंचने का आरोप

स्थानीय व्यवसायियों व लोगों का कहना है कि रात 2.45 बजे प्रथम तल्ले स्थित एक दुकान से धुआ निकलते देखकर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन सूचना देने के काफी देर बात अग्निशमन के इंजन मौके पर पहुंचे जिससे आग प्रथम तल्ले से तीसरे तल्ले तक फैल गई। इमारत में में बहुत से गैस सिलेंडर थे, जिससे धमाके भी हुए। दवा की दुकानों में आग लगने की वजह से पूरे इलाके में केमिकल का गंध फैल रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

-------------------शनिवार की रात व छुट्टी के दिनों में ही अधिक होते हैं अग्निकाड

कोलकाता में अब तक जितने भी बड़े मार्केट में अग्निकाड हुए हैं, उनमें से अधिकाश शनिवार रात या फिर छुट्टी के दिनों में ही हुए हैं। ऐसा क्यों होता है, इसे लेकर वषरें से रहस्य बना हुआ है।

-------------------नंदराम मार्केट अग्निकाड की याद हुई ताजी

इससे पहले बागड़ी मार्केट से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित नंदराम मार्केट में भी कुछ साल पहले भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने में सौ घटे से अधिक समय लग गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.