Move to Jagran APP

West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के 21 हजार से अधिक नए मामले आए, 19 की मौत

चिंताजनक-संक्रमण दर 32 प्रतिशत के पार कोलकाता में जांच में हर दूसरा आदमी संक्रमित। कोलकाता से फिर आए सबसे अधिक 6565 नए मामले। राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या भी बढ़कर एक लाख के पार यानी 102236 हो गई है जो एक दिन पहले 89194 थी।

By Vijay KumarEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 09:37 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 10:45 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के 21 हजार से अधिक नए मामले आए, 19 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोलकाता व आसपास के जिलों से ही सबसे अधिक मामले आए हैं।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में मंगलवार को एक बार फिर नए मामलों में उछाल देखा गया और 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,098 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत भी हुई है‌। इनमें राजधानी कोलकाता से फिर सबसे अधिक 6,565 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले राज्य में 19,286 नए मामले आए थे जिनमें 5,556 मामले कोलकाता से थे। सोमवार की तुलना में राज्य में 24 घंटे के दौरान 1,812 अधिक नए मामले आए हैं।

loksabha election banner

65,210 नमूनों की जांच में 21,098 नए मामले आए हैं

बुलेटिन के अनुसार, 65,210 नमूनों की जांच में 21,098 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले 51,675 नमूनों की जांच हुई थी।सोमवार की तुलना में 13,535 अधिक जांच हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में वृद्धि के साथ राज्य की संक्रमण दर 32.35 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 37.32 प्रतिशत थी।हालांकि संक्रमण दर में कुछ कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर, कोलकाता में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक है।

महानगर में जांच में हर दूसरा आदमी संक्रमित पाए जा रहे हैं

महानगर में जांच में हर दूसरा आदमी संक्रमित पाए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते रविवार को राज्य में संक्रमण दर 15.93 प्रतिशत थी। इधर, मंगलवार को इस वायरस के चलते 19 लोगों की जानें गई है, जिसके बाद कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,936 हो गई है। एक दिन पहले 16 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या भी बढ़कर एक लाख के पार यानी 1,02,236 हो गई है, जो एक दिन पहले 89,194 थी।

कोलकाता व आसपास के जिलों से ही आए सबसे ज्यादा मामले

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोलकाता व आसपास के जिलों से ही सबसे अधिक मामले आए हैं। इनमें कोलकाता से सबसे अधिक 6565, उत्तर 24 परगना जिले से 4016, हावड़ा से 1815, दक्षिण 24 परगना से 1435 व हुगली से 1305 नए मामले आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में सबसे अधिक छह जबकि उत्तर 24 परगना जिले में पांच, हावड़ा व दक्षिण 24 परगना में तीन-तीन लोगों की कोविड से मौत हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.