Move to Jagran APP

सिलीगुड़ी में पदयात्रा के लिए पहुंची ममता बनर्जी, कहा महंगाई के खिलाफ सड़क पर करूंगी प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में दो दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार शाम 500 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंची। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के अलावा लोग नारा लगाते हुए उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का हौसला दिया।

By Vijay KumarEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 06:47 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 06:47 PM (IST)
सिलीगुड़ी में पदयात्रा के लिए पहुंची ममता बनर्जी, कहा महंगाई के खिलाफ सड़क पर करूंगी प्रदर्शन
बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम 5:00 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंची। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के अलावा लोग नारा लगाते हुए उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का हौसला दिया। इस मौके पर एयरपोर्ट से बाहर निकल कर मुख्यमंत्री पत्रकारों को बताया कि वह केंद्र सरकार की गलत नीतियों और लगातार पेट्रोलियम पदार्थ की महंगाई के खिलाफ रविवार दोपहर सिलीगुड़ी में पदयात्रा करेंगी।

prime article banner

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की सरकार महंगाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं वह जनता के साथ विश्वासघात है। विधानसभा चुनाव के दौरान वह लोगों को यह संदेश देने आई है कि कि वह जनता के साथ पहले भी थी और आगे भी रहेगी। और बातें कल के पद यात्रा के बाद वह लोगों के बीच कहनेवाली है।

मुख्यमंत्री उसके बाद सड़क मार्ग से सेवक रोड स्थित एक होटल पहुंची। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ तृणमूल नेत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी से घोषित प्रत्याशी ओम प्रकाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के जिला नेतृत्व मौजूद थे। मुख्यमंत्री रविवार दोपहर होटल से सीधे दार्जिलिंग मोर स्थित खुदीराम बोस की मूर्ति के निकट पहुंचेंगे वहां से वह महिलाओं के साथ हिलकार्ट रोड पर पदयात्रा करेंगे। हाशमी चौक पर बनाए गए एक मंच से वह लोगों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री के महंगाई के खिलाफ पदयात्रा के पहले वाममोर्चा की ओर से शनिवार की शाम सिलीगुड़ी में पदयात्रा की गई। विरोधी दल मुख्यमंत्री के पद यात्रा और रैली को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री की रैली पदयात्रा वह भाषण के इसी नियम तोरा जाता है या नहीं इस पर ध्यान दिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.