Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में सुबह 03 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान, मुर्शीदाबाद में भाजपा और टीएमसी समर्थक भिड़े

मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों में चुनावी हिंसा के लंबे इतिहास को देखते हुए बंगाल में लोकसभा (लोस) चुनाव का तीसरा चरण चुनाव आयोग के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मालदा उत्तर मालदा दक्षिण जंगीपुर व मुर्शिदाबाद लोस सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके अलावा विधानसभा (विस) उपचुनाव के तहत भगवानगोला विस सीट के लिए भी मतदान हो रहा है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Published: Tue, 07 May 2024 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 03:43 PM (IST)
बंगाल में तीसरे चरण में आज चुनाव आयोग की अग्निपरीक्षा। फाइल फोटो।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों में चुनावी हिंसा के लंबे इतिहास को देखते हुए बंगाल में लोकसभा (लोस) चुनाव का तीसरा चरण चुनाव आयोग के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। यही कारण है कि इस चरण के लिए बेहद तगड़े इंतजाम किए हैं।

loksabha election banner

आज सुबह 9 बजे तक  राज्य में 14.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। मालदा उत्तर में 31.73 प्रतिशत, मालदा दक्षिण में 33.09 प्रतिशत, जंगीपुर में 33.81 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 32.72 प्रतिशत मतदान हुआ।  वहीं, भगवानगोला में विधानसभा उप चुनाव हो रहा है। यहां 29.33 प्रतिशत मतदान हुआ। 

गौरतलब है कि  मुर्शिदाबाद में मतदान के दौरान भाजपा और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए। 

इन सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

मालूम हो कि मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों से मतदान से दो दिन पहले ही बड़ी तादाद में बम बरामद हुए थे। तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर व मुर्शिदाबाद लोस सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके अलावा विधानसभा (विस) उपचुनाव के तहत भगवानगोला विस सीट के लिए भी मतदान हो रहा है।

तीसरे चरण में कुल 57 प्रत्याशी मैदान में

तीसरे चरण में कुल 57 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 54 पुरूष व तीन महिलाएं शामिल हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की सबसे अधिक कंपनियों की तैनाती की गई हैं। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने सोमवार को बताया कि बंगाल में पहले चरण में 263 व दूसरे चरण में 272 कंपनियों की तैनाती की गई थीं,  जबकि इस चरण में 334 कंपनियां मुस्तैद है।

राज्य पुलिस के 13,601 कर्मी संभालेंगे मोर्चा

मालदा में 144, जंगीपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट में 64, मुर्शिदाबाद पुलिस डिस्ट्रिक्ट में 114 व कृष्णानगर पुलिस डिस्ट्रिक्ट में 12 कंपनियों की तैनाती की जाएंगी। इसके साथ ही राज्य पुलिस के सबसे अधिक 13,601 कर्मी भी मोर्चा संभालेंगे। मालूम हो कि पहले चरण में राज्य पुलिस के 11,218 व दूसरे चरण में 10,150 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था।

कहां पर हैं कितने प्रत्याशी?

मालदा दक्षिण में सबसे अधिक 17 व मुर्शिदाबाद में सबसे कम 11 प्रत्याशी हैं। चार सीटों पर कुल 7,360 मतदान केंद्रों में से 2,830 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जो पहले व दूसरे चरण की तुलना में कहीं अधिक है। वहीं भगवानगोला विस सीट पर कुल सात प्रत्याशी हैं।

अब तक कुल 316.48 करोड़ की अवैध नगदी जब्त

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से अब तक कुल 316.48 करोड़ रुपये की अवैध नगदी जब्त हुई है। वहीं पुलिस ने 16 मार्च से अब तक 545 हथियार, 777 कारतूस, 87.36 किलोग्राम विस्फोटक व 1,380 बम बरामद किए हैं।

सीटों पर एक नजर

मालदा उत्तर

  • कुल प्रत्याशी : 15
  • कुल मतदाता : 18,62,035
  • पुरुष मतदाता : 9,46,145
  • महिला मतदाता : 9,15,835
  • तृतीय लिंग : 55
  • कुल मतदान केंद्र : 1,812
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 651
  • महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 33
  • प्रमुख प्रत्याशी :
  • खगेन मुर्मु (भाजपा)
  • प्रसून बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस)
  • आलम मुश्ताक (कांग्रेस)

मालदा दक्षिण

  • कुल प्रत्याशी : 17
  • कुल मतदाता : 17,82,159
  • पुरुष मतदाता : 8,99,524
  • महिला मतदाता : 8,82,587
  • तृतीय लिंग : 48
  • कुल मतदान केंद्र : 1,759
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 702
  • महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 27
  • प्रमुख प्रत्याशी :
  • शाहनवाज अली रेहान (तृणमूल कांग्रेस)
  • श्रीरूपा मित्रा (भाजपा)  
  • ईशा खान चौधरी (कांग्रेस)

जंगीपुर

  • कुल प्रत्याशी : 14
  • कुल मतदाता : 18,05,360
  • पुरुष मतदाता : 9,17,252
  • महिला मतदाता : 8,88,085
  • तृतीय लिंग : 23
  • कुल मतदान केंद्र : 1,851
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 762
  • महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 79
  • प्रमुख प्रत्याशी
  • खलीलुर रहमान (तृणमूल कांग्रेस)
  • धनंजय घोष (भाजपा)
  • मुर्तजा हुसैन बकुल (कांग्रेस )

 मुर्शिदाबाद

  • कुल प्रत्याशी : 11
  • कुल मतदाता : 18,88,097
  • पुरुष मतदाता : 9,62,181
  • महिला मतदाता : 9,25,888
  • तृतीय लिंग : 28
  • कुल मतदान केंद्र : 1,938
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 715
  • महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 88
  • प्रमुख प्रत्याशी
  • अबू ताहेर खान (तृणमूल कांग्रेस)
  • गौरी शंकर घोष (भाजपा)
  • मोहम्मद सलीम (माकपा)

 

विधानसभा उपचुनाव : भगवानगोला

  • कुल प्रत्याशी : 07
  • कुल मतदाता : 2,77,310
  • पुरुष मतदाता : 1,42,347
  • महिला मतदाता : 1,34,962
  • तृतीय लिंग : 01
  • कुल मतदान केंद्र : 281
  • प्रमुख प्रत्याशी :
  • रेयात हुसैन सरकार (तृणमूल कांग्रेस)
  • भास्कर सरकार (भाजपा)
  • अंजु बेगम (कांग्रेस)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.