Move to Jagran APP

New Year 2022: नए वर्ष के स्वागत पर जले पटाखे से कोलकाता की वायु गुणवत्ता हुई खराब

देर रात जमकर जले पटाखे महानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार पहुंची। एक दिन पहले दक्षिण कोलकाता में एक्यूआइ 102 से 150 के बीच था। नए वर्ष के स्वागत में भारी मात्रा में पटाखे फोड़ने के कुछ घंटों बाद सुबह शहर की वायु गुणवत्ता खराब हो गई।

By Priti JhaEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 08:42 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 08:42 AM (IST)
New Year 2022: नए वर्ष के स्वागत पर जले पटाखे से कोलकाता की वायु गुणवत्ता हुई खराब
नए वर्ष के स्वागत पर जले पटाखे से कोलकाता की वायु गुणवत्ता हुई खराब

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के अधिकारी ने बताया कि नए वर्ष के स्वागत में भारी मात्रा में पटाखे  फोड़ने के कुछ घंटों बाद सुबह शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' हो गई। उन्होंने कहा कि कोलकाता में सुबह पटाखों से निकले धुएं और ठंड के इस मौसम में धुंध के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।

loksabha election banner

बालीगंज के निगरानी स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) पूर्वाह्न  करीब 11 बजे 237 दर्ज किया गया, जबकि रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में 239 दर्ज किया गया। इसी तरह, फोर्ट विलियम में उस समय एक्यूआइ 179 था, और जादवपुर में यह 187 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआइ को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों से कह रहे हैं कि इस समय पटाखे न फोड़ें। क्योंकि एक कोरोना महामारी की स्थिति जिसमें लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की हर गली में जाकर जांच करना संभव नहीं है। एक दिन पहले दक्षिण कोलकाता में  एक्यूआइ 102 से 150 और उत्तर कोलकाता में 180 के बीच था। बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात करीब पौने बारह बजे से ही आतिशबाजी शुरू हो गई थी जो करीब एक घंटे तक जारी रही।

31 दिसंबर की रात को 500 से ज्यादा गिरफ्तार

31 दिसंबर की रात को कोलकाता पुलिस हाई अलर्ट पर थी। पुलिस ने लापरवाही से बाइक-कार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है। कई मामलों में 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नए साल के पहले दिन शुक्रवार से शनिवार तक पूरे शहर में पुलिस की कड़ी निगरानी रही। पुलिस ने शुक्रवार की रात लापरवाह बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। अभद्र व्यवहार समेत विभिन्न मामलों में एक हजार से ज्यादा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोरोना नियमों के उल्लंघन, शराब पीकर कानून तोड़ने और अभद्रता समेत कई मामलों में 538 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन के 1,223 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब 46 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक त्योहारी सीजन के दौरान कोलकाता में सुबह से लेकर रात तक कड़ी निगरानी की जा रही है। कहा गया कि कानून का उल्लंघन करने पर ही कार्रवाई की जाएगी। रात भर पुलिस ने ऐसे ही ऑपरेशन चलाया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.